मसूरी जा रहे पर्यटकों को कुठाल गेट पर रोका, सैलानियों और व्यवसायियों में आक्रोश
शनिवार को मेरठ से मसूरी जा रहे पर्यटकों को कुठाल गेट पर प्रशासन ने रोक दिया जिससे स्थानीय व्यवसायी आक्रोशित हैं। होटल व्यवसायियों का कहना है कि प्रशासन की यह कार्रवाई पर्यटन विरोधी है जिससे उन्हें नुकसान हो रहा है। पर्यटकों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन ने पर्यटन मंत्री से शिकायत करने की बात कही है।

संवाद सहयोगी, जागरण, मसूरी। मसूरी आने वाले पर्यटक वाहनों को प्रशासन की ओर से कुठाल गेट पर रोके जाने से पर्यटक और पर्यटन व्यवसायी आक्रोशित हैं। जबकि, शनिवार को मसूरी में यातायात सामान्य दिनों की तरह रहा और होटलों में 60 से 70 प्रतिशत ही आक्युपेंशी रही।
पहलगाम में हुई आतंकी वारदात के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच उपजी तनातनी और युद्ध जैसी स्थिति से मसूरी का पर्यटन व्यवसाय खराब दौर से गुजर रहा है। मसूरी के होटलियर्स और ट्रेडर्स का कहना है कि आधा पर्यटन सीजन तो पहले ही चौपट हुआ है।
शनिवार को मसूरी में नहीं था जाम
अब स्थिति कुछ ठीक होने लगी थी तो शनिवार को पुलिस व जिला प्रशासन की ओर से मसूरी आने वाले पर्यटक वाहनों को मसूरी में जाम लगने के नाम पर कुठाल गेट पर ही रोक दिया गया। जबकि मसूरी में शनिवार को जाम नहीं था।
अहमदाबाद, गुजरात से 25 लोगों के साथ आए पर्यटक भावेद पटेल ने बताया कि पुलिस की ओर से उनके वाहन को कुठाल गेट पर रोका गया और बताया कि जिलाधिकारी के आदेश से वाहन मसूरी नहीं जाएगा। जबकि हम सभी को शाम को ही वापिस आना है।
होटल एसोसिएशन के सचिव अजय भार्गव ने कहा कि पर्यटकों को मसूरी आने से रोकना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस वर्ष पहले से ही सीजन नहीं चल रहा। उन्होंने कहा कि हर बार जब भी सीजन चलता है व थोड़ा भीड़ बढ़ती है तो प्रशासन व पुलिस का रवैया पर्यटन के खिलाफ नजर आता है। जो मसूरी के पर्यटन के हित में नहीं है।
मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पर्यटकों को रोककर उनका उत्पीड़न कर रहे हैं। जो पर्यटक मसूरी घूमते हुए चारधाम जाना चाहते हैं, उनको भी रोका जा रहा है।
उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी, मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि वह इस बाबत पर्यटन मंत्री, मसूरी विधायक व उच्चाधिकारियों से बात करेंगे। मसूरी की सारी अर्थव्यवस्था पर्यटन पर आधारित है और पर्यटकों के साथ ऐसा व्यवहार गलत संदेश देगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।