नए साल के जश्न को मसूरी तैयार, होटलों में 70 फीसद बुकिंग
न्यू इयर को यादगार बनाने के लिए पहाड़ों की रानी मसूरी के होटलों में 70 फीसद तक की बुकिंग की जा चुकी हैं।
मसूरी, जेएनएन। न्यू इयर ईव यानी थर्टी फर्स्ट के धूमधड़ाके से लेकर नए साल का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए दूनघाटी तैयार हो चुकी है। न्यू इयर को यादगार बनाने के लिए पहाड़ों की रानी मसूरी के होटलों में 70 फीसद तक की बुकिंग की जा चुकी हैं। वहीं, दून में थर्टी फर्स्ट का आनंद उठाने के लिए होटल, पब और क्लबों में विशेष इंतजाम किए गए हैं।
थर्टी फर्स्ट और नए साल को यादगार बनाने के लिए मसूरी में पर्यटकों की आमद शुरू हो चुकी है। अधिकतर होटलों में 70 फीसद तक कमरे बुक किए जा चुके हैं, जबकि सितारा श्रेणी के होटलों में 95 से 100 फीसद तक भी बुकिंग कर ली गई है। सितारा होटलों में बे्रकफास्ट व डिनर के साथ तीन दिन दो रात का पैकेज 25 हजार से लेकर 35 हजार तक में उपलब्ध है।
वहीं, थर्टी फर्स्ट मनाने के लिए कपल (जोड़ों) के लिए आठ से 17 हजार रुपये तक का पैकेज दिया जा रहा है। कुछ बड़े होटलों में लाइव बैंड, गाला डिनर, डांस आदि शामिल के इंतजाम किए गए हैं। मसूरी के होटलियर व उत्तराखंड होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संदीप साहनी के अनुसार, अभी तक मिली बुकिंग पिछले साल की अपेक्षा कुछ कम है, मगर अभी एक दिन शेष होने के चलते इसमें इजाफा होने की पूरी उम्मीद है। जेपी रेजीडेंसी मैनोर के वाइस प्रेसीडेंट अनिल शर्मा भी इस बात से इत्तेफाक रखते हैं। उनका भी मानना है कि रविवार को यह आंकड़ा ऊपर चढ़ सकता है।
धनोल्टी व कैम्पटी क्षेत्र भी होने लगे पैक
मसूरी से लेकर धनोल्टी, बुरांशखंडा, कैम्पटी भी पर्यटकों से पैक होने लगे हैं। हालांकि यहां मसूरी की अपेक्षा कुछ कम 60 फीसद तक ही बुकिंग अब तक हो पाई है।
दून में कई जगह धूमधड़ाके के इंतजाम
दून में थर्टी फर्स्ट के धूमधड़ाके के लिए तीन दर्जन से अधिक स्थानों में विशेष इंतजाम किए गए हैं। तमाम होटल, पब, रेस्तरां व क्लब में गीत-संगीत समेत खाने-पीने के लिए अलग-अलग पैकेज तैयार किए हैं। कपल एंट्री के भी लिए अलग से पैकेज दिए गए हैं। इन स्थानों पर 1000 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये के बीच के पैकेज में थर्टी फस्र्ट को यादगार बनाया जा सकता है।
नववर्ष के जश्न पर पुलिस रखेगी नजर
डीआइजी गढ़वाल अजय रौतेला ने नववर्ष की पूर्व संध्या से लेकर पूरी रात रेंज के जिलों की पुलिस को अलर्ट किया है। कहा कि पुलिस अपने क्षेत्रों में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में पूरी जानकारी रखे और देर रात नशे में रैश ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। डीआइजी ने शनिवार को रेंज के सभी जिलों के पुलिस प्रभारियों के लिए नववर्ष को लेकर गाइडलाइन जारी की।
उन्होंने कहा कि एसएसपी व एसपी अपने जिलों में होटलों, धर्मशालाओं आदि मे होने वाले कार्यक्रमों पर नजर रखने के साथ लोगों को जबरन रोककर शुभकामनाएं देने से रोकेंगे। इससे अक्सर विवाद की स्थिति बन जाती है। जिलों के उन स्थानों पर विशेष तौर पर चेकिंग की जाए, जहां से अधिक लोगों का गुजरना या एकत्रित होना हो। डीआइजी ने कहा कि देहरादून से चकराता, मसूरी, धनौल्टी, ऋषिकेश, मुनि की रेती, पौड़ी के खिरसू, लैंसडौन आदि स्थानों पर अनिवार्य तौर पर चेकिंग की जाए, क्योंकि रात के समय यहां सड़क हादसों का खतरा सबसे अधिक होता है। डीआइजी ने कहा कि शराब के ठेकों को समय पर बंद कराने की भी जिम्मेदारी पुलिस की होगी।
औली में जाम से पर्यटक परेशान
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली में पर्यटकों की भीड़ के साथ जाम एक समस्या बन गई है। औली में जाम से निजात को ट्रैफिक व्यवस्था के संचालन के लिए एक भी ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी नहीं है। इस सवाल पर प्रशासन व पुलिस एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल कर अपने कर्तव्य से पीछा छुड़ा रहे हैं। ऐसे में जाम की समस्या के जल्द समाधान की उम्मीद नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।