Mussoorie में मानसून का कहर, पुराने टिहरी बस स्टैंड के पास गिरा पेड़; दो वाहन दबे
मसूरी में लगातार बारिश के कारण पुराने टिहरी बस स्टैंड के पास एक पेड़ गिरने से दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। टपकेश्वर चौक पर भी एक पीपल के पेड़ का हिस्सा टूटकर गिरने से एक मकान और कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए तथा एक व्यक्ति घायल हो गया। फायर सर्विस और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और यातायात को सामान्य किया।

जासं, मसूरी। मसूरी में लगातार हो रही बारिश खतरे का सबब बन रही है। मसूरी धनोल्टी मार्ग पर पुराने टिहरी बस स्टैंड के समीप पुराना बांज का पद गिरने से दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
फायर सर्विस टीम मौके पर पहुंची और यातायात बहान करने में जुट गई। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
टपकेश्वर में पौराणिक पीपल के पेड़ का एक हिस्सा टूटकर गिरा
देहरादून। टपकेश्वर चौक स्थित पौराणिक पीपल के पेड़ का एक हिस्सा अचानक टूट गया। पेड़ का कुछ हिस्सा मकान पर लटक गया जबकि कुछ भाग जमीन पर गिर गया। इससे मकान को काफी क्षति पहुंची वहीं पेड़ के नीचे दो कार व कुछ बाइकें क्षतिग्रस्त हो गई।
इसके अलावा एक कार में सवार व्यक्ति को भी चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि पेड़ का आधा हिस्सा मकान की छत पर ही अटक गया, वरना काफी नुकसान हो सकता था।
मंगलवार शाम करीब छह बजे टपकेश्वर चौक स्थित भारी भरकम पीपल के पेड़ का एक हिस्सा अचानक टूट गया। पीपल के पेड़ का आधार हिस्सा दाएं तरफ दुकानों के ऊपर ही अटक गया। वहीं कुछ हिस्सा जमीन पर गिर गया।
घटना के समय काफी मात्रा में लोग मंदिर में दर्शन करने व दर्शन करके वापस आ रहे थे। घटना में मकान में दरार आ गई, जबकि पेड़ के नीचे खड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पेड़ का भारी भरकम हिस्सा मकान पर नहीं टिकता तो नीचे काफी नुकसान हो सकता था।
कैंट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक केसी भट्ट ने बताया कि पेड़ का एक हिस्सा टूटने से मकान व वाहनों की क्षति पहुंची है जबकि कार में सवार एक व्यक्ति को चोटें आई हैं। फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाकर पेड़ को हटाया गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।