Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mussoorie में बवाल, पीआरडी जवान और स्‍थानीय युवकों में मारपीट के बाद लगा जाम, सैलानियों की हुई फजीहत

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 03:15 PM (IST)

    मसूरी में पीआरडी जवानों और स्थानीय युवकों के बीच झड़प हो गई जिससे विवाद बढ़ गया और मारपीट तक पहुंच गई। स्थानीय लोगों ने विरोध में जाम लगा दिया जिससे सैकड़ों वाहन फंस गए। बाद में पीआरडी जवान द्वारा माफी मांगने के बाद विवाद शांत हुआ। पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने मामले को शांत करने में मदद की। नीचे पढ़ें खबर।

    Hero Image
    पीआरडी जवान द्वारा लिखित माफी मांगने के बाद विवाद समाप्त हुआ। जागरण

    जागरण संवाददाता, मसूरी। मसूरी में पीआरडी जवान के साथ कुछ स्‍थानीय युवकों का विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई। इसे लेकर गुरुवार को स्‍थानीय लोगों ने जाम लगा दिया। जिससे सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए। पीआरडी जवान में माफी मांगी तब जाकर विवाद खत्‍म हुआ।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक बुधवार रात को पिक्चर पैलेस चौक पर पीआरडी जवान के साथ स्थानीय युवाओं की झड़प व मारपीट हो गई। जिसके बाद आज गुरुवार को दोपहर में स्थानीय युवाओं ने बैरियर पर जाम लगा दिया।

    इससे वहां पर अफरा तफरी फैल गई। कुलड़ी बाजार से लेकर मेसानिक लाज से आगे तक जाम में सैकड़ों वाहन फंस गए। स्थानीय युवक मारपीट करने वाले जवान से माफी मंगवाना चाह रहे थे। इस बीच पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी युवाओं के साथ थाने पहुंची। पीआरडी जवान द्वारा लिखित माफी मांगने के बाद विवाद समाप्त हुआ।