Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मसूरी का उत्तराखंड से कटा संपर्क, सभी सड़क मार्ग बंद; फंसे पर्यटक

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 04:09 PM (IST)

    मसूरी में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भूस्खलन से सड़कें बंद हैं पर्यटक फंसे हुए हैं। मसूरी-देहरादून मार्ग पर पुलिया टूटने से आपूर्ति बाधित है। झड़ीपानी में भूस्खलन से एक मजदूर की मौत हो गई दूसरा घायल है। होटल एसोसिएशन ने फंसे पर्यटकों से किराया न लेने का फैसला किया है। पालिका प्रशासन स्थिति पर नजर रख रहा है।

    Hero Image
    मसूरी के झड़ीपानी-चूनाखाल-देहरादून मार्ग पर सड़क आया विशाल बोल्डर व क्षतिग्रस्त सड़क। जागरण

    जागरण कार्यालय, मसूरी। लगातार हो रही बारिश से मसूरी का आम जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया है और मसूरी को जोड़ने वाले सभी सड़क मार्ग भूस्खलन से बंद हो गये हैं। मसूरी-देहरादून, मसूरी-किमाड़ी-प्रेमनगर-देहरादून, मसूरी-उत्तरकाशी, मसूरी-यमुनोत्री मोटर मार्ग पूरी तरह से बंद हैं। मसूरी से पर्यटक वापस नहीं जा पा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मसूरी के अनेक संपर्क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हैं, कई मकान भी भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गये हैं। पुलिस-प्रशासन द्वारा मसूरी में ठहरे पर्यटकों से अपने होटलों या होम स्टे में ही सुरक्षित रहने को निर्देशित किया गया है।

    कुठालगेट शिव मंदिर से आगे मसूरी की ओर पुलिया टूटी

    सोमवार रात दस बजे शुरू हुई मूसलाधार बारिश मंगलवार सुबह सात बजे तक जारी रही, जिससे मसूरी देहरादून मुख्य सड़क मार्ग कुठालगेट शिव मंदिर से आगे मसूरी की ओर पुलिया टूटने से क्षतिग्रस्त हो गया। कोल्हूखेत से पहले पानी वाले बैण्ड के समीप जोरदार भूस्खलन से सड़क पर मलवा व पेड़ गिरने से सड़क दरक गयी है। कोल्हूखेत से लगभग आधा किमी आगे मसूरी की ओर भी मलवा आने से सड़क का आधा हिस्सा दरक गया।

    बार्लोंगंज-झड़ीपानी-चूनाखाल मार्ग आधा दर्जन स्थानों पर मलवा और विशालकाय बोल्डर आने से बंद हो गया है। मसूरी देहरादून मोटर मार्ग बंद होने से मंगलवार को मसूरी के लिए दूध, सब्जी व राशन की आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो गयी है। नौकरी के लिए प्रतिदिन अप डाउन करने वाले मंगलवार को अपने कार्यस्थल तक नहीं पहुंच सके।

    मसूरी के झड़ीपानी से राजपुर के पुराने ट्रैकिंग मार्ग पर मंदिर के समीप भूस्खलन होने से मलबे में दो नेपाली मजदूर दब गये, जिसमें एक रामबहादु (41 वर्ष) निवासी झड़ीपानी टोल चौकी मसूरी की मलबे में दबकर मौत हो गयी जबकि दूसरा अर्जुन (40 वर्ष) निवासी झड़ीपानी टोल चौकी मसूरी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको तत्काल उपजिला चिकित्सालय लंढौर भिजवाया गया जहां पर उसका इलाज हो रहा है।

    मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि जिन पर्यटकों को आज वापस जाना था, लेकिन सड़कें बंद होने से वापस नहीं जा सके हैं, मसूरी होटल एसोसिएशन उनसे आज का होटलों का किराया नहीं लेगा।

    नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने भी शहर के आपदा प्रभावित तथा क्षतिग्रस्त सड़कों का पालिका अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और पालिका अधिकारियों को स्थिति पर लगातार नजर रखने को निर्देशित किया गया।

    लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि शिव मंदिर के समीप क्षतिग्रस्त हुई पुलिया को बनाने में कम से कम पांच दिन का समय लग सकता है। उन्होंने बताया कि मसूरी देहरादून मार्ग के किमी 19 पर क्षतिग्रस्त हुई वैली ब्रिज को ठीक किया जा रहा है, जिस पर दिन रात काम किया जाएगा।

    शेष सड़कों पर आये मलबे को हटाने के लिये जेसीबी लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि मसूरी लंबीधार-किमाड़ी-देहरादून मार्ग किमी संख्या एक, किमी संख्या दो तथा किमी संख्या चार पर काफी क्षतिग्रस्त हो गया है जिसको ठीक करने के प्रयास किये जा रहे हैं।