राहत: सेफ्टी ऑडिट के बाद खुल गई मसूरी रोड, लेकिन अभी केवल ये वाहन कर सकेंगे आवाजाही
देहरादून-मसूरी राजमार्ग पर छोटे वाहनों के लिए यातायात फिर से शुरू हो गया है। कुठालगेट के पास बैली ब्रिज बनने के बाद सुरक्षा जांच की गई। सुरक्षा कारणों से शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित है। वाणिज्यिक वाहनों के लिए मध्यम भार की अनुमति है और बैली ब्रिज पर 20 टन तक का भार वहन किया जा सकता है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। मसूरी राज्य राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था को आपदा के तीसरे दिन छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है।
कुठालगेट के पास बैली ब्रिज के निर्माण के बाद लोनिवि, परिवहन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने सड़क का सेफ्टी ऑडिट किया। जिसके बाद तय किया गया कि फिलहाल, राजमार्ग यातायात के लिए सुरक्षित है। हालांकि, यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए अग्रिम आदेश तक वाहनों की आवाजाही शाम सात से सुबह छह बजे के बीच प्रतिबंधित की गई है।
कुठालगेट से जेपी बैंड तक सड़क का निरीक्षण
कुठालगेट के पास पुल क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद लोनिवि प्रांतीय खंड ने इस भाग पर बैली ब्रिज तैयार किया। बुधवार रात करीब साढ़े 12 बजे इसका काम पूरा कर वाहनों का संचालन शुरू करा दिया गया था। लेकिन, सुबह फिर से मार्ग को सेफ्टी ऑडिट होने तक के लिए बंद कर दिया गया।
गुरुवार को लोनिवि के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी चक्रपाणि मिश्रा और पुलिस उपाधीक्षक मनोज एएस असवाल ने कुठालगेट से जेपी बैंड तक सड़क का निरीक्षण किया।
संयुक्त निरीक्षण की सेफ्टी रिपोर्ट के आधार पर मार्ग पर वाहनों के आवाजाही की अनुमति प्रदान कर दी गई। हालांकि, यह साफ किया गया है कि कमर्शियल वाहन सिर्फ माध्यम भार के ही संचालित किए जा सकेंगे। वहीं, बैली ब्रिज पर 20 टन तक के भार वहन की अनुमति दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।