Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मसूरी : 1922 में 22 बच्‍चों से शुरू हुए इस स्‍कूल ने पूरे किए 100 साल, गायक लकी अली भी पढ़ चुके यहां

    By Nirmala BohraEdited By:
    Updated: Wed, 02 Mar 2022 02:10 PM (IST)

    मसूरी के कान्वेंट आफ जीजस एंड मैरी हैम्पटन कोर्ट स्कूल ने अपने 100 साल पूरे कर लिए हैं। इस स्कूल के छात्रों ने देश-विदेश में सफलता के अनेक आयाम कायम किये हैं। बालीवुड गायक लक्की अली भी इस स्‍कूल से शिक्षा प्राप्‍त कर चुके हैं।

    Hero Image
    मसूरी का कान्वेंट आफ जीजस एंड मैरी हैम्पटन कोर्ट स्कूल।

    जागरण संवाददाता, मसूरी। मसूरी के कान्वेंट आफ जीजस एंड मैरी हैम्पटन कोर्ट स्कूल ने अपने 100 साल पूरे कर लिए हैं। वर्ष 1922 में मात्र 22 छात्रों के साथ शुरू हुए कान्वेंट आफ जीजस एंड मैरी हैम्पटन कोर्ट स्कूल ने अपनी स्थापना के 100 साल सफलता की ऊंचाइयों के साथ पूरे किए। इस मौके पर स्कूल में शताब्दी समारोह का आयोजन किया, जिसमें स्कूल के पूर्व छात्र रहे बालीवुड गायक लक्की अली समेत अन्य गणमान्य जन ने भाग लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 1998 तक हैम्पटन कोर्ट स्कूल में बोर्डिंग स्कूल के साथ ही डे स्कूल दोनों की सुविधा थी तथा कक्षा पांच तक शिक्षा दी जाती थी। लंबे समय से स्कूल से जुड़े रहे प्रमोद कपूर बताते हैं कि 1998 में बोर्डिंग स्कूल सुविधा समाप्त कर दी गई और इसे डे स्कूल कर दिया गया। इसके बाद हर साल एक कक्षा बढ़ाते गये और आज यहां पर कक्षा बारह तक बच्चों को शिक्षा दी जाती है। उन्होंने बताया कि हैम्पटन कोर्ट स्कूल से शिक्षा ग्रहण करने के बाद यहां के छात्रों ने देश विदेश में सफलता के अनेक आयाम कायम किये।

    यहां से शिक्षा ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से बालीवुड गायक लक्की अली, पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक राजदीप सिंह गिल, जम्मू-कश्मीर के पूर्व पुलिस महानिदेशक परविंदर सिंह गिल, भारतीय सेना के पूर्व डीजीएमओ ले.ज. सेनि. अनिल भट्ट, उत्तराखंड पुलिस के सेनि. महानिदेशक अनिल रतूड़ी, उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी आदि रहे हैं।

    स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर मैथ्यू बताती हैं कि आज हैम्पटन कोर्ट से शिक्षा ग्रहण करने के बाद छात्र देश विदेश में सफलता के अनेक आयाम कायम कर रहे हैं। देश की रक्षा, विज्ञान-तकनीक, मेडिकल तथा शिक्षा के क्षेत्र में सफलता के सोपान पर पहुंच रहे हैं, जिसका हैम्पटन कोर्ट को गर्व है।

    हाईस्कूल व इंटर कालेज ही बनेंगे उत्कृष्ट कलस्टर सेंटर

    वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग ने उत्कृष्ट कलस्टर सेंटर के माध्यम से स्कूलों की दशा और दिशा सुधारने की कवायद शुरू कर दी है। कलस्टर में शामिल स्कूल अन्य स्कूलों के लिए प्रेरणा बनेंगे और इसके माध्यम से सभी स्कूलों को साधन संपन्न बनाने की मुहिम को बल मिल पाएगा। इसके लिए जिलों से कलस्टर के रूप में शामिल होने वाले स्कूलों की सूची मांगी गई थी। हालांकि, माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी का कहना है कि हाईस्कूल और इंटर कालेजों को ही कलस्टर सेंटर बनाया जाएगा। ऐसे में जिलों से भेजी गई सूची में निदेशक ने सुधार करने को कहा है। साथ ही कुछ सुझाव भी दिए हैं।

    माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी की तरफ से मुख्य शिक्षाधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि जिलों से प्राप्त हुई सूची में उत्कृष्ट कलस्टर सेंटर में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व अशासकीय विद्यालयों को भी शामिल किया गया है। निदेशक ने कहा कि कलस्टर सेंटर के लिए सिर्फ हाईस्कूल और इंटर कालेजों की सूची भेजी जाए। साथ ही सुझाव दिया कि कलस्टर में सभी हाईस्कूल व इंटर कालेजों को शामिल किया जाए। निदेशक ने निर्देश दिया कि कलस्टर सेंटर की सूची दो दिन में उपलब्ध करा दी जाए। इसके लिए भौगोलिक परिस्थितियों से वाकिफ खंड शिक्षाधिकारियों व अन्य कार्मिकों की मदद ली जाए। जिससे कलस्टर सेंटरों का रूट चार्ट भी उपलब्ध हो सके।

    comedy show banner
    comedy show banner