Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muharram 2023 पर आज मातमी जुलूस निकाल इमाम हुसैन को करेंगे याद, देहरादून में यातायात प्लान जारी

    By Sumit kumarEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Sat, 29 Jul 2023 07:18 AM (IST)

    Muharram 2023 त्याग व बलिदान का पर्व मुहर्रम की 10वीं तारीख यौम-ए- आशुरा आज मनाया जाएगा। मुहर्रम का चांद दिखने के बाद घरों मस्जिदों इमामबाड़ा में गम ...और पढ़ें

    Hero Image
    Muharram 2023: त्याग व बलिदान का पर्व मुहर्रम की 10वीं तारीख यौम-ए- आशुरा आज मनाया जाएगा।

    टीम जागरण, देहरादून: Muharram 2023: त्याग व बलिदान का पर्व मुहर्रम की 10वीं तारीख यौम-ए- आशुरा आज मनाया जाएगा। इसमें शिया समुदाय की ओर से जुलूस व ताजिए निकालकर हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों को याद किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिया समुदाय में कर्बला के बलिदानियों का गम मनाने के लिए पुरुष जहां रंग विरंगे लिबास उतारकर काला लिबास धारण करते हैं, वहीं महिलाएं भी इस गम के दिन को मनाती हैं। मुहर्रम का चांद दिखने के बाद घरों, मस्जिदों, इमामबाड़ा में गम मजलिसों का दौर जारी है।

    अंजुमन मोइनुल मोमिनीन के सचिव सिकंदर नकवी ने बताया कि शाम को ईसी रोड स्थित इमामबाड़ा से मातमी जुलूस निकाला जाएगा जो सर्वे चौक, तिब्बती मार्केट, दर्शनलाल चौक होते हुए इनामुल्ला बिल्डिंग पर जाकर समाप्त होगा।

    मोहर्रम पर जुलूस को लेकर यातायात प्लान जारी

    मोहर्रम पर जुलूस को लेकर यातायात पुलिस की ओर से यातायात प्लान जारी किया गया है। जुलूस ईसी रोड से दोपहर ढाई बजे प्रस्थान करेगा। इस दौरान ईसी रोड की ओर कोई ट्रैफिक नहीं आएगा। ट्रैफिक को यूकेलिप्टस चौक, बेनी बाजार, सर्वे चौक से यातायात डायवर्ट किया जाएगा।

    जुलूस के सर्वे चौक पास करने पर ईसी रोड का यातायात सामान्य किया जाएगा और सर्वे चौक से परेड ग्राउंड की ओर कोई यातायात नहीं भेजा जाएगा। यातायात क्रास रोड से बुद्धा चौक होते हुए जाएगा। इसके बाद परेड ग्राउंड पर रोजगार तिराहा, कांवेंट तिराहा, लैंसीडोन चौक की ओर मोहर्रम का जुलूस जाएगा जिस दौरान जुलूस के सापेक्ष कोई भी यातायात नहीं भेजा जाएगा। इस दौरान यातायात को सर्वे चौक की ओर भेजा जाएगा।

    जुलूस लैंसीडोन चौक से दर्शनलाल चौक जाने पर सर्वे चौक का यातायात सामान्य कर दिया जाएगा व लैंसीडोन दर्शनलाल चौक की ओर कोई यातायात नहीं भेजा जाएगा। दर्शनलाल चौक, तहसील चौक, इनामुल्ला बिंल्डिंग की ओर जुलूस जाने पर जुलूस के पीछे कोई यातायात नहीं भेजा जाएगा।

    इस दौरान यातायात दर्शनलाल चौक, बुद्धा चौक,दून चौक, द्रोण होटल कट की ओर भेजा जाएगा । इनामुल्ला बिल्डिंग पर जुलूस समाप्त होने पर संपूर्ण यातायात सामान्य कर दिया जाएगा।