देहरादून के नेहरू कॉलोनी में कार की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार घायल
नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में पड़ते शताब्दी एन्क्लेव में कार की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया। घायलावस्था में व्यक्ति को कैलाश अस् ...और पढ़ें

देहरादून, जेएनएन। नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में पड़ते शताब्दी एन्क्लेव में कार की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया। घायलावस्था में व्यक्ति को कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इंस्पेक्टर राकेश गुसांई ने बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे विक्रम सिंह अपनी मोटर साइकिल से रिंग रोड से घर की ओर आ रहे थे।
इसी बीच शताब्दी एन्क्लेव के पास एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद आरोपित वाहन चालक फरार हो गया। उन्होंने बताया कि घायल विक्रम सिंह के बड़े भाई घनश्याम निवासी लोअर नत्थनपुर की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से वाहन चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हाईवे पर भरा पानी, उठानी पड़ी परेशानी
मंगलौर में दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर पानी भर जाने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं एनएचएआइ के दावों की पोल भी खुल गई है। काफी समय से दिल्ली-देहरादून राजमार्ग के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। पानी की निकासी के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से नाले का निर्माण भी किया है। रविवार की रात को मंगलौर एवं आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। बारिश की वजह से राजमार्ग पर पानी भर गया। पानी की कहीं से भी कोई निकासी नहीं हो सकी। सबसे अधिक परेशानी दोपहिया वाहन चालकों को उठानी पड़ी। पास से चौपहिया वाहनों के गुजरने के कारण उनको परेशानी हुई। कस्बा निवासी उत्तम सैनी, नरेश धीमान, अमित कुमार, सुरेश सैनी आदि ने बताया कि कम से कम हाईवे से पानी की निकासी के इंतजाम होने चाहिए थे, अन्यथा जल भराव की वजह से हाईवे फिर से क्षतिग्रस्त हो जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।