Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun : घी महंगा लाने पर मां ने बेटी को डांटा; नाराज होकर बेटी ने लगा ली फांसी...पुलिस ने दरवाजा तोड़ बचाया

    डालनवाला कोतवाली के इंस्पेक्टर राजेश साह के मुताबिक सालावाला से किसी ने कंट्रोल रूम पर फोन किया कि एक युवती ने खुद को कमरे में बंद करके फंदा लिया है। सूचना मिलते ही तत्काल हाथीबड़कला चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश को मौके पर भेजा गया। जब उन्होंने खिड़की से देखा तो युवती फंदे से लटकी हुई थी। चौकी इंचार्ज ने सिपाहियों के साथ दरवाजा तोड़ा और युवती को बचाया।

    By Soban singhEdited By: Mohammed AmmarUpdated: Tue, 08 Aug 2023 01:10 AM (IST)
    Hero Image
    Dehradun : मां की डांट से नाराज युवती फंदे पर लटकी, पुलिस ने बचाया

    जागरण संवाददाता, देहरादून: मामूली सी बात को लेकर बेटी इतनी गुस्सा हो गई कि उसने खुद को कमरे में बंद कर दिया और फंदे से झूल गई। मां व पड़ोसियों ने जब खिड़की से देखा तो तत्काल कंट्रोल रूम में फोन किया। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर समय रहते युवती को नीचे उतारा और निजी वाहन से उसे अस्पताल पहुंचाया। अब युवती की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डालनवाला कोतवाली के इंस्पेक्टर राजेश साह के मुताबिक सालावाला से किसी ने कंट्रोल रूम पर फोन किया कि एक युवती ने खुद को कमरे में बंद करके फंदा लिया है। सूचना मिलते ही तत्काल हाथीबड़कला चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश को मौके पर भेजा गया। जब उन्होंने खिड़की से देखा तो युवती फंदे से लटकी हुई थी। चौकी इंचार्ज ने सिपाहियों के साथ दरवाजा तोड़ा और तत्काल युवती को फंदे से नीचे उतारा।

    इंस्पेक्टर ने बताया कि उस समय तक युवती की सांसें चल रही थी। चीता कर्मचारियों की मदद से युवती को लिंक रोड और वहां से पुलिस के वाहन से मुख्य रोड तक लाया गया। इतने में एंबुलेंस पहुंच गई तो युवती को उसमें शिफ्ट कर दून अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों के अनुसार युवती की हालत खतरे से बाहर है। झगड़े के पीछे कारण बताया जा रहा है कि युवती की मां ने उससे बाजार से घी मंगवाया था। युवती घी का बड़ा डिब्बा लेकर आ गई, इसी बात को लेकर मां-बेटी में बहस हो गई, और युवती ने यह कदम उठाया।