Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहीं आने-जाने पर बंदिश लगाती थी सास... बहू ने बनाया रास्‍ते से हटाने का प्‍लान, एक लाख में किराएदार को दी सुपारी

    Updated: Fri, 07 Jun 2024 12:06 PM (IST)

    Murder in Doiwala मृतका की बहू ने ही इस हत्याकांड का खेल रचा था जिसके लिए उसने अपने किराएदार के साथ एक लाख रुपये में सौदा तय किया था। माजरी ग्रांट के ...और पढ़ें

    Hero Image
    Murder in Doiwala: बहू ने सास की हत्या के लिए किराएदार के साथ एक लाख में किया था सौदा

    संवाद सहयोगी, जागरण डोईवाला: Murder in Doiwala: माजरी ग्रांट के लालतप्पड़ में हुई बुजुर्ग महिला की हत्या मामले में पुलिस ने फरार सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

    हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने बताया कि मृतका की बहू ने ही इस हत्याकांड का खेल रचा था, जिसके लिए उसने अपने किराएदार के साथ एक लाख रुपये में सौदा तय किया था।

    बहू और किराएदार पहले ही गिरफ्तार

    कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई ने बताया कि माजरी ग्रांट के लालतप्पड़ में मंगलवार देर रात्रि कुलदीप कौर (55 वर्ष) की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें महिला की बहू ज्योति तथा उनके किराएदार आवेश अंसारी उर्फ छोटू को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि इसके बाद देर रात्रि ही अन्य दो आरोपितों सोनू तथा राहुल निवासी ग्राम बसेड़ी कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार को उनके गांव के बस अड्डे से ही गिरफ्तार कर लिया है।

    प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई ने बताया कि ज्योति के कहीं आने-जाने पर उसकी सास बंदिश लगाकर रखती थी। जिससे ज्योति का सास के साथ मनमुटाव रहता था। उन्होंने बताया कि सास को अपनी राह से हटाने के लिए उसने अपने घर में ही किराएदार के रूप में रहने वाले आवेश अंसारी उर्फ छोटू के साथ साजिश रची।

    सास की हत्या के लिए बहू ज्योति ने आवेश अंसारी को एक लाख रुपये देने की बात कही थी। उन्होंने बताया सभी आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।