Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन तीन हजार से अधिक मामले, 12 हजार से ऊपर पहुंचे एक्‍टिव केस

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 14 Jan 2022 10:18 PM (IST)

    कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आज शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 3200 नए मामले मिले हैं जबकि तीन मरीजों की मौत भी हुई है। वहीं राज्‍य में एक्‍टिव केस 12349 पहुंच गए हैं।

    Hero Image
    प्रदेश में कोरोना के 3200 नए मामले मिले हैं, जबकि तीन मरीजों की मौत भी हुई है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही मौत के मामले भी बढ़ रहे हैं। वहीं, कोरोना संक्रमण दर भी बढ़कर 11.48 प्रतिशत तक पहुंच गया है। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 3200 नए मामले मिले। वहीं कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत भी हुई है। ये तीनों मरीज बेस अस्पताल श्रीनगर, हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली और हरिद्वार के एक अस्पताल में भर्ती थे। इधर, 676 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी और सरकारी लैब से 27 हजार 874 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 24 हजार 674 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। राज्य के सभी तेरह जिलों में कोरोना के नए मामले मिले हैं। देहरादून में सबसे अधिक 1030 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 543, नैनीताल में 494, ऊधमसिंह नगर में 429, पौड़ी में 131, टिहरी में 112, उत्तरकाशी में 62, पिथौरागढ़ में 58, रुद्रप्रयाग में 52, चंपावत में 46, चमोली में 40 व बागेश्वर में 38 लोग संक्रमित मिले हैं। इधर, विभिन्न जिलों से 27 हजार 740 सैंपल कोरोना जांच को भेजे गए हैं।

    राज्य में तक कोरोना के 363424 मामले आए हैं। जिनमें 336353 (92.55 प्रतिशत) लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 12 हजार से अधिक यानी 12349 तक पहुंच गई है। देहरादून में सबसे अधिक 5199 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 2010, नैनीताल में 1936 और ऊधमसिंह नगर में 1091 सक्रिय मामले हैं।

    उत्‍तराखंड में सक्रिय मामले 12 हजार के पार

    उत्‍तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामलों की 12 हजार से अधिक यानी 12349 पर पहुंच गई है। देहरादून में सबसे अधिक 5199 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 1936, हरिद्वार में 2010 और ऊधमसिंह नगर में 1091 सक्रिय केस हैं।

    भगवानपुर में कोरोना संक्रमण रोकने को किया जागरूक

    भगवानपुर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उप जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पंचायत के कर्मचारियों ने कस्बे में जागरूकता अभियान संचालित किया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि मास्क का प्रयोग नहीं किया गया तो जुर्माना लगाया जाएगा।

    भगवानपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में भी कोरोना के केस लगातार मिल रहे हैं। इसके अलावा आम जन की ओर से लापरवाही भी बरती जा रही है। इसको देखते हुए प्रशासन की ओर से कुछ जरूरी कदम उठाए गए है। उप जिलाधिकारी बृजेश कुमार तिवारी ने नगर पंचायत के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आमजन को जागरूक करे। शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना होगा। साथ ही मास्क अनिवार्य रूप से पहनाना होगा। जो व्यक्ति मास्क नहीं पहन रहे हैं उनके चालान काटे जाएंगे।