Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Coronavirus Update: देहरादून में नौ हजार से अधिक जांच, 15 मिले संक्रमित

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 10 Jul 2021 11:20 PM (IST)

    Uttarakhand Coronavirus Update कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच कोरोना की दूसरी लहर लगातार मंद पड़ रही है। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि लगातार चौथे दिन प्रदेश में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई।

    Hero Image
    Uttarakhand Coronavirus Update कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच कोरोना की दूसरी लहर लगातार मंद पड़ रही है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: Uttarakhand Coronavirus Update कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच कोरोना की दूसरी लहर लगातार मंद पड़ रही है। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि लगातार चौथे दिन प्रदेश में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। नए मामलों की बात करें तो बीते 24 घंटे में 49 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। इनमें से सर्वाधिक 15 व्यक्ति दून में संक्रमित मिले। हालांकि, 9238 व्यक्तियों की जांच के मुकाबले संक्रमण की यह दर महज 0.16 फीसद रही। यह भी किसी संयोग से कम नहीं कि प्रदेश की संक्रमण दर भी 0.16 फीसद ही पाई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना की तीसरी लहर की आशंका से पहले दून में कोरोना जांच बढऩा संक्रमण की रोकथाम के लिहाज से बेहतर है। बड़े स्तर पर सैंपल की जांच के साथ शनिवार को 9544 सैंपल जांच के लिए गए। प्रदेशभर में कुल 27 हजार 968 सैंपलों के मुकाबले दून का फीसद 34 है। पिथौरागढ़ ऐसा जिला रहा, जहां बीते 24 घंटे में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के साथ प्रदेश का रिकवरी रेट भी 95.75 फीसद पहुंच गया है और एक्टिव केस भी महज 1165 रह गए हैं।

    यह भी पढ़ें- वैक्सीन की कमी बरकरार, कैसे होगा लक्ष्य पार; तीन जिले में टीकाकरण अभियान तकरीबन हुआ ठप

     

    मसूरी में अवैध पटरी वालों को हटाया

    मसूरी: पर्यटन सीजन में बढ़ रही भीड़ को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन ने मालरोड से अतिक्रमण हटाया। साथ नोपार्किंग में खड़े वाहनों का चालान किया। इस दौरान पटरी वालों व वाहन चालकों की पालिका टीम से नोकझोंक भी हुई।

    नगर पालिका प्रशासन ने एसडीएम के नेतृत्व में माल रोड से अवैध पटरी वालों को हटाया। दोबारा से रोड किनारे दुकान लगाने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी। इस संबंध में एसडीएम मनीष कुमार ने कहा कि मालरोड पर पटरी वालों की बढ़ती संख्या व वाहनों के खड़े किए जाने से पर्यटकों को परेशानी हो रही है। जिसके तहत मालरोड पर अवैध पटरी वालों को हटाया जा रहा है। वहीं जो वाहन खड़े हैं, उनका चालान किया जा रहा है। इस संबंध में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। कोरोना संक्रमण के प्रति भी पालिका अपने दायित्वों का निर्वहन लगातार कर रही है। जिसके तहत पूरे शहर का सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। वहीं पालिका के छह वाहनों में माइक से लगातार लगातार कोरोना गाइड लाइन के पालन करने के संदेश प्रसारित किए जा रहे है।

    यह भी पढ़ें- एम्स ऋषिकेश ने मधुमेह के रोगियों को दी सतर्क रहने की सलाह, कहा- शुगर बढ़ने पर दोबारा हो सकता है फंगस