Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में हर ग्राम पंचायत में खुलेंगे आधुनिक ओपन जिम, युवाओं को सेना में भर्ती के लिए किया जाएगा इंस्पायर

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 07:48 PM (IST)

    देहरादून में राज्य सरकार प्रत्येक ग्राम पंचायत में आधुनिक ओपन जिम स्थापित करने की योजना बना रही है ताकि युवाओं को शारीरिक रूप से फिट रखा जा सके और सेना में भर्ती के लिए प्रेरित किया जा सके। पहले 2021 में भी ऐसी घोषणा हुई थी लेकिन सुविधाओं की कमी थी। अब सरकार नए उपकरणों और खेल सेवकों के साथ जिम खोलने की तैयारी में है।

    Hero Image
    प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में ओपन जिम को बजट का इंतजार। जागरण आर्काइव

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में युवाओं को शारीरिक रूप से चुस्त दुरुस्त रखने और उन्हें सेना में भर्ती के लिए प्रेरित करने को आधुनिक ओपन जिम बनाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए गांवों में इसके लिए पुरानों स्थानों पर विस्तार की संभावना देखने के साथ ही नए स्थान चिह्नित करने का कार्य चल रहा है। अब इंतजार बजट का है। माना जा रहा है कि पंचायत चुनावों के बाद इसके लिए बजट जारी हो जाएगा। इसके बाद विभाग इस दिशा में काम करना शुरू कर देगा।

    प्रदेश सरकार ने अक्टूबर 2021 में प्रदेश की सभी 7950 ग्राम पंचायतों में ओपन जिम खोलने खोलने की घोषणा की थी।

    तब इसके लिए 14 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया। इस दौरान तकरीबन पांच हजार गांवों में तो ये जिम खुले लेकिन इनमें व्यवस्थाएं बहुत कम थी। इससे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को इनका अपेक्षित लाभ नहीं मिल पा रहा था। अब एक बार फिर सरकार ने इस ओर गंभीरता दिखाते हुए हर गांव में नए उपकरणों से लैस ओपन जिम खोलने की घोषणा की है।

    इसके तहत गांवों में जिम के नए उपकरण लगाए जाएंगे। जहां युवा व अन्य ग्रामवासी सुबह, शाम अथवा खाली समय में आकर पसीना बहा सकेंगे। इसके साथ ही इन गांवों में प्रशिक्षण देने के लिए खेल सेवकों की भी तैनाती की जाएगी। ये खेल सेवक गांव से जुड़े युवा होंगे जो खेल गतिविधियों में पहले से ही प्रशिक्षित हों। इसके लिए तकरीबन 40 करोड़ रुपये के बजट की व्यवस्था की जानी है।

    इसके लिए खेल विभाग की ओर से एक विस्तृत प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है। अब इस पर शासन की ओर से बजट मिलने का इंतजार किया जा रहा है। अभी पंचायत चुनाव के कारण इसका बजट जारी नहीं किया जा सकता। ऐसे में माना जा रहा है कि पंचायत चुनावों के बाद इसके लिए बजट जारी कर दिया जाएगा। विभाग की योजना अगले पांच वर्षों में सभी ग्राम पंचायतों में आधुनिक ओपन जिम तैयार करने की है।

    विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा का कहना है कि अभी बजट का इंतजार किया जा रहा है। बजट मिलते ही ओपन जिम खोलने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner