Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: घर के पास मिलेगी पासपोर्ट सेवा, नई टिहरी पहुंचेगी वैन; नोट कीजिए इस महीने की तारीखें

    Updated: Wed, 06 Nov 2024 08:59 AM (IST)

    Passport Service Update News In Hindi क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून की मोबाइल वैन 22 और 23 नवंबर को नई टिहरी में अपनी सेवा देगी। इस दो दिवसीय श ...और पढ़ें

    Hero Image
    Uttarakhand News: पासपोर्ट का प्रतीकात्मक फोटो उपयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। दूर दराज के क्षेत्रों में नागरिकों के घर के पास पासपोर्ट सेवा उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई मोबाइल सेवा ने काम करना शुरू कर दिया है। इस क्रम में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून की मोबाइल वैन 22 और 23 नवंबर को नई टिहरी में अपनी सेवा देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिवसीय शिविर के तहत नागरिक विकास भवन में पासपोर्ट के आवेदन की प्रक्रिया को संपन्न करा सकते हैं। दो दिन में प्रत्येक दिवस पर 50 अप्वाइंटमेंट स्वीकार किए जाएंगे।

    क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडे के मुताबिक नई टिहरी में लगने वाले दो दिवसीय शिविर में पासपोर्ट के नए और नवीनीकरण (री इश्यू) के ऑनलाइन भरे गए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। शिविर का लाभ लेने के लिए नागरिक ऑनलाइन अपॉइंटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।

    इस शिविर में तत्काल श्रेणी और पीसीसी संबंधी आवेदन या किसी कारण होल्ड पर डाले गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए अधिक जानकारी www.passportindia.gov.in के होम पेज पर प्राप्त की जा सकती है।

    मोबाइल वैन सेवा का इस तरह मिलेगा लाभ

    • क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडे ने बताया कि आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन भरकर और निर्धारित शुल्क जमा कर पासपोर्ट मोबाइल वैन के लिए विकास भवन, न्यू टिहरी पिन 249001 उत्तराखंड के लिए अप्वाइंटमेंट लेना होगा।
    • इसके बाद नियत दिन, समय एवं स्थान पर आवश्यक कागजातों की मूलप्रति एवं इन सभी की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति लेकर जांच हेतु तथा फोटो, अंगलियों के निशान देने के लिए उपस्थित होना होगा।
    • जरूरी कागजात संबंधी जानकारी के लिए आवेदकों की सलाह दी जाती है कि वेबसाइट www.passportindia.gov.in के होम पेज पर जाकर आवेदन करने से पहले (बिफोर अप्लाई) के भाग तथा उसके अंतर्गत लिखित दस्तावेज सलाहकार (डॉक्यूमेंट एडवाइजर) और अन्य विभिन्न लिंक का अवलोकन कर सकते हैं।

    28 सितंबर को शुरू की गई मोबाइल सेवा

    क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडे ने 28 सितंबर 2024 को मोबाइल वैन सेवा का औपचारिक उद्घाटन किया था। पासपोर्ट वैन को बायोमेट्रिक्स कैप्चरिंग डिवाइस से सुसज्जित किया गया है। आरंभ में ट्रायल फेज में प्रतिदिन 05 अप्वॉइंटमेंट जारी किए गए।

    महीनेभर में मिल पा रहा सामान्य अपॉइंटमेंट

    देहरदून स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र में पासपोर्ट बनाने के लिए अपॉइंटमेंट मिलने में 30 दिन का समय लग जा रहा है। ऐसे में मोबाइल वैन आवेदकों को बड़ी राहत दे सकती है। यदि किसी संस्थान या प्रतिष्ठान में अच्छी खासी संख्या में पासपोर्ट के लिए आवेदन किया जाना है तो उनके वैन की सेवा अधिक कारगर साबित हो सकती है। इस तरह के आवेदनों पर मोबाइल वैन संबंधित प्रतिष्ठानों पर जाकर पासपोर्ट बनाने का काम करेगी और आवेदक पासपोर्ट सेवा केंद्र में उपस्थित होने के झंझट से भी बच सकेंगे।