Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड के त्यूणी में पुलिस की दबंगई, सेना के जवान संग अवमानवीय दुर्व्यवहार; बुरी तरह पीटा

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 08:01 PM (IST)

    उत्तराखंड के त्यूणी में पुलिस द्वारा एक सेना के जवान के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री और डीजीपी से दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो 18 जून को थाने का घेराव किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई का किया आग्रह. Jagran

    संवाद सूत्र जागरण, त्यूणी। उत्तराखंड में मित्र पुलिस की छवि को खराब किया जा रहा है। सीमांत त्यूणी क्षेत्र में थाना पुलिस की दबंगई का मामला सामने आया है। यहां थाना पुलिस ने खाकी वर्दी का रौब जमा कर सेना में तैनात एक जवान के साथ अवमानवीय दुर्व्यवहार से बुरी तरह उसकी पिटाई की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना पुलिस की दबंगई का चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने संज्ञान लिया है। विधायक ने मुख्यमंत्री, डीजीपी व एसएसपी से सेना के जवान के साथ की गई मारपीट के मामले में दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई का आग्रह किया। अगर मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो 18 जून को थाने का घेराव किया जाएगा।

    चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने कहा देवभूमि उत्तराखंड में मित्र पुलिस की छवि को कुछ पुलिस कर्मी खाकी वर्दी की आड़ में दबंगई दिखाकर धूमिल कर रहे हैं। विधायक ने कहा त्यूणी के रायगी निवासी दीपक थापा भारतीय सेना में राष्ट्र की सुरक्षा के लिए समर्पित है। इन दिनों वह छुट्टी पर अपने घर आए हैं।

    12 जून की रात को थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने सेना के जवान पर झूठा आरोप लगाते हुए रास्ते से उठाकर उसे थाने ले गए थे। आरोप है कि रात में पुलिस कर्मियों ने नशे में धुत होकर सेना के जवान के साथ अमानवीय एवं अलोकतांत्रिक तरीके से दुर्व्यवहार कर बुरी तरह उसकी पिटाई की, जिससे उसके शरीर पर कई जगह गहरे निशान एवं घाव पड़ गए। पुलिस की पिटाई से घायल सेना के जवान के स्वजन ने विधायक से दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।

    थाना पुलिस की दबंगई का मामला संज्ञान में आने से विधायक प्रीतम सिंह ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक व एसएसपी से लिखित रूप में इसकी शिकायत की है। विधायक ने कहा भारतीय सेना में तैनात जवान अपने घर परिवार से दूर देश की सीमाओं की सुरक्षा को हमेशा तत्पर रहते है। थाना पुलिस द्वारा इस तरह सेना के जवान के साथ अमानवीय तरीके से दुर्व्यवहार एवं मारपीट करना किसी तरह उचित नहीं है। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।

    थाना पुलिस की इस दबंगई से क्षेत्र के लोगों में काफी नाराजगी है। विधायक ने सरकार एवं पुलिस के आला अधिकारियों से दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का आग्रह किया। जिससे भविष्य में पुलिस नियम कानून के दायरे में रहकर काम कर सके। विधायक ने कहा अगर मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वह घटना से आक्रोशित क्षेत्र के लोगों के साथ 18 जून को त्यूणी थाने का घेराव करेंगे। वहीं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रेनू लोहानी ने बताया कि त्यूणी क्षेत्र में सेना के जवान से मारपीट के मामले की गहनता से जांच की जाएगी।