दो बच्चों ने बनाई घूमने की योजना, ट्रेन में पहुंच गए दिल्ली और फिर...
देहरादून के नेहरू कॉलोनी से लापता हुए दो बच्चे दिल्ली के पहाड़गंज रेलवे स्टेशन पर मिले। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया की मदद से उन्हें ढूंढ निकाला। बच्चों ने बताया कि वे दिल्ली घूमने गए थे और मसूरी एक्सप्रेस में छिपकर यात्रा कर रहे थे। वहीं डालनवाला से एक और छठी कक्षा का छात्र लापता हो गया है जिसकी तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। नेहरू कालोनी क्षेत्र से लापता हुए दोनों बच्चों को पुलिस ने ढूंढ लिया है। चार सितंबर की रात में नेहरू कालोनी निवासी एक व्यक्ति ने उनकी नाबालिक पुत्री उम्र 11 वर्ष और पड़ोस में रहने वाला एक बच्चा उम्र 10 वर्ष बिना बताए घर से कहीं चले गए। काफी तलाश करने पर भी उनका कहीं पता नहीं लग पाया। नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने नाबालिग बच्चों की तलाश शुरू कर दी।
बच्चों के घर और आसपास के कैमरों के सीसीटीवी फुटेज को चेक करते हुए इंटरनेट मीडिया के माध्यम से दोनों बच्चों के फोटो को आसपास के जनपदों तथा राज्यों में प्रसारित किया गया। दोनों बच्चों को पहाड़गंगज पुलिस दिल्ली की सहायता से रेलवे स्टेशन पहाड़गंज से सकुशल ढूंढ लिया और स्वजन के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस के अनुसार बालिका का दिल्ली में ननिहाल है, ऐसे में वह ट्रेन से अपनी मां के साथ आती-जाती रहती थी। बच्चों ने बताया कि वह दिल्ली घूमने जाना चाहते थे और रेलवे स्टेशन में मसूरी एक्सप्रेस को देखकर उसमें सवार हो गए। घरवालों को बिना बताए घूमने के लिए दिल्ली चले गए। ट्रेन में जब टीटी टिकट चेक करने के लिए आया तो वह छिप गए।
स्कूल गया छठी कक्षा का छात्र हुआ लापता
देहरादून: डालनवाला क्षेत्र एक छठी कक्षा में पढ़ने वाला एक 13 साल का बच्चा गुम हो गया। इस मामले में डालनवाला कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज की गई है। छात्र की मां ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा गुरुवार सुबह स्कूल गया।
छुट्टी होने के बाद स्कूल से घर को निकला था, लेकिन घर नही पहुंचा। बेटे के स्कूल की छुट्टी दोपहर एक बजे होती है। उन्होंने बेटे की काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं लगा। डालनवाला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल ने बताया कि बच्चे की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।