Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में रेलवे भर्ती परीक्षा देने आई थी असम की रोश्मिता, ऋषिकेश खींच लाई मौत; नदी से बरामद हुई लाश

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 01:07 PM (IST)

    एसडीआरएफ ने शिवपुरी में गंगा नदी से असम की लापता युवती रोश्मिता का शव बरामद किया। वह रेलवे भर्ती परीक्षा देने दिल्ली आई थी और फिर दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आई थी। 6 जून को वह लापता हो गई थी जिसके बाद एसडीआरएफ ने गंगा में खोज अभियान चलाया और शव को बरामद किया। नीचे पढ़ें पूरी खबर ।

    Hero Image
    असम की पर्यटक का शव बरामद। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। शिवपुरी से लापता हुई असम निवासी युवती का शव एसडीआरएफ ने गंगा से बरामद किया है। युवती की शिनाख्त रोश्मिता निवासी असम के रूप में हुई है।

    एसडीआरएफ ढालवा के निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि रोश्मिता बीती पांच जून को दिल्ली में रेलवे भर्ती परीक्षा देने आई थी, जिसके बाद वह अपने दो मित्रों के साथ ऋषिकेश घूमने आई। उसका एक मित्र उसके साथ 2017 से 2020 तक गुरुग्राम में पढ़ता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6 जून को रोश्मिता लापता हो गई थी। उसके साथ आए दोस्तों ने उसके लापता होने की सूचना दी। इसके बाद लापता युवती के गंगा में डूबने की आशंका को देखते हुए एसडीआरएफ ने गंगा में सर्च अभियान शुरू किया था।

    मंगलवार सुबह गंगा में सर्च अभियान के दौरान एक शव बरामद किया गया। जिसकी शिनाख्त रोश्मिता पुत्री जोय बोलाल निवासी सीन टिला, थाना हापु लोगे, जिला डिमा हाउस, असम के रूप में हुई।