Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने ऋषिकेश के इस योगी से ली योग की दीक्षा, सीखा जीवन में सफलता का मंत्र

    By Edited By:
    Updated: Mon, 13 Dec 2021 10:38 PM (IST)

    मिस यूनिवर्स बनीं हरनाज संधू ने जीवन में सफलता का मंत्री तीर्थनगरी ऋषिकेश से ही सीखी। यहां के योगी डा. अमृतराज ने हरनाज को लगातार योग और मेडिटेशन का अभ्यास कराया। जिससे वर्ष 2021 में मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया।

    Hero Image
    मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली हरनाज संधू का नाड़ी परीक्षण करते डा. अमृतराज।

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। मिस यूनिवर्स बनीं हरनाज संधू ने योग और जीवन में सफलता का मंत्र ऋषिकेश के योगी डा. अमृतराज से ही लिया है। इससे पूर्व वर्ष 2017 में मनुषी चिल्लर मिस वर्ल्‍ड चुनी गई थी। उन्हें भी इस सफलता के लिए इसी योगी ने प्रेरित किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    21 वर्ष बाद भारतीय सुंदरी हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले सुष्मिता सेन और लारा दत्ता ने यह खिताब अपने नाम किया था। हरनाज संधू की सफलता के पीछे तीर्थ नगरी ऋषिकेश का नाम जुड़ गया है। ऋषिकेश के तपोवन स्थित आरोग्यधाम योग आश्रम के संचालक डा. अमृत राज के मुताबिक वर्ष 2019 में मिस इंडिया की दौड़ में हरनाज संधू टाप 12 में स्थान नहीं बना पाई थी। उसके बाद वह मिस इंडिया पंजाब बनी थी। उन्होंने लगातार योग और मेडिटेशन का अभ्यास करते हुए वर्ष 2021 में मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया। योगी अमृतराज ने बताया कि इसके पूर्व मुंबई स्थित फेमिना मिस इंडिया केंपस बिल्डिंग में जाकर हरनाज को ध्यान, प्राणायाम, योग सहित आवश्यक प्रशिक्षण दिया था।

    इस वर्ष अगस्त से लेकर नवंबर तक प्रतिमाह उन्होंने हरनाज को पांच सत्र में आनलाइन प्रशिक्षण दिया। हरनाज को बताया गया कि जीवन में सफलता के लिए हमेशा सकारात्मक सोच लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है। उन्हें प्राणायाम, ध्यान, आसन आदि सिखाया गया। उन्हें बताया गया कि जीवन में चेहरे पर मुस्कुराहट सफलता के लिए बहुत अधिक है। इसके साथ ही उन्हें संतुलित आहार, ब्रह्म मुहूर्त से जीवन की दिनचर्या को शुरू करने आदि की जानकारी दी गई। 2017 में मनुषी चिल्लर मिस वर्ल्‍ड बनी और अब हरनाज संधू मिस यूनिवर्स बनी है, यह आरोग्यधाम के लिए गौरव की बात है।

    यह भी पढ़ें:- Miss Universe 2021: इन सवालों का जवाब दे कर हरनाज संधू ने अपने नाम किया खिताब, ऐसे रचा इतिहास

    comedy show banner
    comedy show banner