Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर में घुसकर नौ साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म, तनाव

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Fri, 31 May 2019 08:36 PM (IST)

    टिहरी गढ़वाल के जौनपुर ब्लॉक क्षेत्र में नौ साल की मासूम के साथ दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    घर में घुसकर नौ साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म, तनाव

    देहरादून, जेएनएन। अनुसूचित जाति की नौ साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म की शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। इससे टिहरी गढ़वाल के जौनपुर ब्लॉक क्षेत्र में तनाव फैल गया। बच्ची का अभी दून मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। यहां अफसरों ने उसके बयान दर्ज किए और आरोपित के खिलाफ कैंपटी थाने में मुकदमा दर्ज किया। आरोपित युवक सवर्ण जाति का है और बच्ची के ही गांव का रहने वाला है। एसएसपी टिहरी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आरोपित को शुक्रवार देर शाम कैंप्टी से गिरफ्तार कर लिया गया। उसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार जौनपुर ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव में नौ साल की बच्ची घर में अकेली थी। उसके माता-पिता खेत पर गए थे। गुरुवार दोपहर गांव का एक युवक जबरन घर में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची ने शोर मचाने की कोशिश की तो वह उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। थोड़ी देर बाद उसके माता-पिता घर लौटे तो बच्ची ने रोते हुए पूरा घटनाक्रम बताया। इसके बाद बच्ची की मां आरोपित के घर पहुंच गई, लेकिन आरोपित घर पर नहीं मिला। उसने आरोपित की करतूत पूरे गांव वालों को बताई, जिसके बाद गांव के लोग भी आरोपित की तलाश में जुट गए, लेकिन तब तक वह गांव छोड़ कर फरार हो चुका था। 

    गुरुवार देर शाम को इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली, तब तक गांव का माहौल बेहद तनावपूर्ण हो चुका था। मामला अफसरों के संज्ञान में आया तो गुरुवार की देर रात कैंपटी थाने से फोर्स गांव पहुंची और बच्ची को लेकर दून मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना हो गई। पुलिस के अनुसार अब बच्ची की हालत अब खतरे से बाहर है। उसके बयान दर्ज कर लिए गए हैं। आरोपित को देर शाम कैंप्टी से गिरफ्तार कर लिया गया। बच्ची के पिता की तहरीर पर उसके खिलाफ पोक्सो और एससीएसटी एक्ट के तहत कैंपटी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

    शाम को घर भेजी गई बच्ची

    बच्ची के दून अस्पताल लाए जाने के बाद एहतियात के तौर पर महिला अस्पताल में भी फोर्स तैनात कर दी गई थी। यहां घंटों उपचार के बाद बच्ची की हालत में सुधार हुआ तो शुक्रवार शाम बच्ची को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सीओ सिटी शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि कैंपटी थाने की पुलिस बच्ची को लेकर टिहरी रवाना हो गई है। उधर, मामला अनुसूचित जाति से जुड़ा होने के चलते भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी अस्पताल पहुंच गए और आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई मांग करने लगे।

    आइजी गढ़वाल अजय रौतेला का कहना है कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा और बच्ची के मजिस्ट्रेट के बयान भी दर्ज कराए जाएंगे। टिहरी पुलिस को गांव की स्थिति पर लगातार नजर रखने को कहा गया है।

    यह भी पढ़ें: महिला से की छेड़छाड़, अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की दे रहा धमकी

    यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर डाली आपत्तिजनक पोस्ट, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

    यह भी पढ़ें: नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म में सैलून संचालक को दस साल कैद

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप