Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सदस्य नामित

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 05 Nov 2020 11:30 AM (IST)

    उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एवं सचिव पद पर नई नियुक्ति के बाद अब बोर्ड के सदस्य भी नामित कर दिए गए हैं। शासन ने इस सिलसिले में अधिसूचना जारी कर दी। इसके साथ ही अब पूरे बोर्ड का पुनर्गठन पूरा हो गया है।

    उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सदस्य नामित।

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एवं सचिव पद पर नई नियुक्ति के बाद अब बोर्ड के सदस्य भी नामित कर दिए गए हैं। शासन ने बुधवार को इस सिलसिले में अधिसूचना जारी कर दी। इसके साथ ही अब पूरे बोर्ड का पुनर्गठन पूरा हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोर्ड का कार्यकाल खत्म होने के मद्देनजर शासन ने 20 अक्टूबर को श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल को इस बोर्ड के अध्यक्ष का भी जिम्मा सौंप दिया था। इससे पहले श्रम मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत यह जिम्मेदारी देख रहे थे। इससे डॉ.रावत नाराज हो गए थे और यह मसला सुर्खियों में रहा। इसके बाद बोर्ड अध्यक्ष ने कार्यवाहक सचिव का दायित्व देख रहीं अपर कार्याधिकारी दमयंती रावत को कार्यमुक्त कर उन्हें मूल विभाग में भेजने के आदेश जारी कर दिए। हाल में शासन ने बोर्ड के सचिव पद का जिम्मा श्रमायुक्त हल्द्वानी दीप्ती सिंह को सौंपा।

    अब बोर्ड के सदस्य भी नामित कर दिए गए हैं। इसकी अधिसूचना के अनुसार बोर्ड में शामिल सरकारी सदस्यों में केंद्र सरकार से नामित श्रम एवं सेवायोजन विभाग के कमिश्नर, राज्य के प्रमुख सचिव व सचिव वित्त या उनकी ओर से नामित अधिकारी, प्रमुख सचिव न्याय या उनकी ओर से नामित अधिकारी और मुख्य निरीक्षक कर्मकार कल्याण बोर्ड होंगे।

    नियोजकों का प्रतिनिधित्व करने वाले तीन सदस्यों की श्रेणी में उदित अग्रवाल (काशीपुर), रजनीश शर्मा (रुड़की) व बसंत सनवाल (हल्द्वानी) को शामिल किया गया है। इसके अलावा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकारों का प्रतिनिधित्व करने वाले तीन सदस्यों की श्रेणी में विक्रम सिंह कठैत (टिहरी), प्रमोद बोरा (हल्द्वानी) व डॉ.इंदुबाला (देहरादून) को बोर्ड में रखा गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner