उत्‍तराखंड : मेरठ से ऋषिकेश घूमने पहुंचे दो दोस्‍त जंगल में हुए गुम, रातभर पुलिस ने ढूंढा, सुबह मिले सुरक्षित

शनिवार की रात विशांत सोम ने शिवपुरी चौकी पर आकर सूचना दी कि उसके दोस्त सुदर्शन यादव और पर्व शिवपुरी घूमने आए थे जो कि जंगल मेंं गुम गए हैं। जिसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से रविवार की सुबह इन दोनों युवक को ढूंढ निकाला।