Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषिकेश में MDDA की बड़ी कार्रवाई: अवैध निर्माण सील, उपाध्यक्ष की चेतावनी- 'बिना स्वीकृति ना बने कोई बिल्डिंग'

    Updated: Tue, 23 Sep 2025 09:53 AM (IST)

    मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने ऋषिकेश में अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक इमारत को सील कर दिया। उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि बिना स्वीकृति निर्माण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने नागरिकों को निर्माण से पहले एमडीडीए से अनुमति लेने की चेतावनी दी है। प्राधिकरण ने कई अवैध निर्माणों की सूची बनाई है जिन पर जल्द ही कार्रवाई होगी।

    Hero Image
    अवैध निर्माण पर कड़ा प्रहार करते हुए एक बहुमंजिला भवन सील कर दिया।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने सोमवार को ऋषिकेश में अवैध निर्माण पर कड़ा प्रहार करते हुए एक बहुमंजिला भवन सील कर दिया। यह कार्रवाई भुवन रावत कि ओर से निर्मल बाग, ब्लॉक–बी में किए जा रहे अवैध निर्माण पर की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना स्वीकृति कोई निर्माण नहीं, वरना सीधे लगेगी सील: बंशीधर तिवारी

    सोमवार को प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचते ही भवन की पड़ताल की और फिर सील लगाने की औपचारिकताएं पूरी कीं। कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता शशांक सक्सेना, अवर अभियंता मनीष डिमरी, अमित भारद्वाज, सुपरवाइज़र बीरेंद्र खंडूरी, सतीश कुमार समेत पुलिस बल मौजूद रहा।

    अवैध निर्माण करने वालों को कड़ी चेतावनी

    एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने साफ शब्दों में कहा कि बिना स्वीकृति किए गए निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। शहर का मास्टर प्लान तार-तार करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा। आज सीलिंग हुई है, कल बुलडोज़र भी चल सकता है।

    उन्होंने आम नागरिकों को भी चेताया कि निर्माण शुरू करने से पहले एमडीडीए की स्वीकृति लेना अनिवार्य है, वरना कार्रवाई तय है। बताया जा रहा है कि प्राधिकरण ने ऐसे तमाम अवैध भवनों की लिस्ट तैयार कर ली है। अगली कार्रवाई में कई और भवनों पर सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी। बंशीधर तिवारी ने साफ कहा कि एमडीडीए अब दिखावे की नहीं, ठोस कार्रवाई की नीति पर काम करेगा। नियम तोड़ने वालों पर सिर्फ जुर्माना नहीं, बल्कि सीधा ताला जड़ा जाएगा।