विस्थापित कालोनी में एमडीडीए ने सील की बहुमंजिला इमारत
टिहरी बांध विस्थापित क्षेत्र निर्मल ब्लाक व आमबाग में अवैध बहुमंजिला इमारतों का निर्माण थमने का नाम नहीं ले रहा है। कायदे कानूनों को ताक पर रखकर हो रहे इन निर्माणों से स्थानीय नागरिक परेशान हैं।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : टिहरी बांध विस्थापित क्षेत्र निर्मल ब्लाक व आमबाग में अवैध बहुमंजिला इमारतों का निर्माण थमने का नाम नहीं ले रहा है। कायदे कानूनों को ताक पर रखकर हो रहे इन निर्माणों से स्थानीय नागरिक परेशान हैं। स्थिति यह है कि सीलिग की कारवाई के बाद भी बहुमंजिला इमारतों के निर्माण जारी है। एक ऐसे ही बहुमंजिला निर्माण को एमडीडीए ने सील किया है, जिसपर एक वर्ष पूर्व की गई सीलिग को तोड़कर काम किया जा रहा था।
विस्थापित क्षेत्र निर्मल ब्लाक व आमबाग में बिना नक्शा पास कराए और बिना एनओसी के यहां धड़ल्ले से निर्माण किए जा रहे हैं। आलम यह है कि बड़े पैमाने पर हो रहे बहुमंजिला निर्माणों से स्थानीय निवासियों के आवासों की हवा, धूप व पानी बंद हो गया है। इन इमारतों में सीवेज और ड्रेनेज की कोई ठोस व्यवस्था न होने के कारण स्थानीय नागरिकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रभावित ग्रामीणों ने अवैध रूप से हो रहे इन निर्माण कार्यों के खिलाफ न्यायालय में भी वाद दायर किया है। न्यायालय के अवैध निर्माणों पर रोक के आदेश के बावजूद यहां जिम्मेदार विभाग आंख मूंदकर बैठे हैं। जिम्मेदारों को तब कार्रवाई की याद आती है, जब बहुमंजिला इमारतें बनकर तैयार हो जाती हैं। विभाग के इस ढीले रवैये के कारण निर्माण कराने वालों के हौंसले बुलंद हैं और वह सरकारी सील तोड़ृने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। बुधवार को मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण ने निर्मल ब्लाक-बी में एक बहुमंजिला इमारत को सील किया। एमडीडीए के सहायक अभियंता पीएन बहुगुणा ने बताया कि नीरज अग्रवाल नाम का व्यक्ति इस निर्माण को करा रहा था, जिसे सील कर दिया गया है।
------------
बसावट दिखाने के लिए बुलाई थी महिलाएं
बहुमंजिले निर्माण की सीलिग की कार्रवाई की भनक निर्माणकर्ता को पहले ही लग गई थी। उसने इस इमारत में बसावट दिखाने के लिए यहां बाहर से कुछ महिलाओं को बुलाया था। इनमें से कुछ तो देर रात से ही यहां पहुंच गए थे। उक्त महिलाओं ने बुधवार की सुबह अपने कपड़े और बिस्तर आदि भी भवन के बाहर धूप में डाल दिए, ताकि यह लगे कि यहां परिवार रह रहे हैं। मगर, जब एमडीडीए व पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो फर्जी बसावट की पोल खुल गई।
------------
दो फ्लैट भाजपा के विधायक के..!
एमडीडीए की टीम जब पुलिस के साथ बहुमंजिला इमारत में पहुंची तो यहां भवन के चार तलों पर बने फ्लैट इस तरह नजर आए, मानो यहां कोई न कोई परिवार रहता होगा। प्रत्येक फ्लैट के मुख्य द्वार पर उस फ्लैट के स्वामी का नाम लिखा था। हैरानी तो तब हुई जब एक तल में दो फ्लैट पर विधायक (बीजेपी) लिखा हुआ नजर आया। इसके अलावा अन्य फ्लैट पर आकाक्षा मौर्य, आशा सैनी आदि के नाम के पर्चे लगे थे। पूछने पर बताया कि यह फ्लैक भाजपा के विधायक के हैं, मगर किस विधायक के हैं यह नहीं बताया गया। हालांकि एमडीडीए ने इन सभी फ्लैटों को भी सील कर दिया।
----------
अवैध रूप से बन रही बहुमंजिला इमारतों पर लगे रोक
टिहरी बांध विस्थापित समन्वय समिति के अध्यक्ष हरि सिंह भंडारी ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से क्षेत्र में हो रहे अवैध बहुमंजिला इमारतों के निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि विभाग की सुस्ती के चलते क्षेत्र में अवैध बहुमंजिला इमारतों का निर्माण बदस्तूर जारी है। कई लोग सीलिग की कार्रवाई के बाद भी निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र इस पर रोक नहीं लगाई जाती तो स्थानीय नागरिक आंदोलन को विवश होंगे। इस अवसर पर केके उप्रेती, मनीष मैठाणी, कुंवर सिंह तड़ियाल, धर्मेंद्र गुलियाल, प्रवीन थपलियाल, भगवान सिंह तड़ियाल, जंगबीर सिंह परमार, गणेश बिजलवान, सुशीला पैन्यूली, मीना सजवाण आदि मौजूद रहे।
-------------
टिहरी बांध विस्थापित क्षेत्र निर्मल ब्लाक-बी व आमबाग में अवैध रूप से हो रहे निर्माणों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को भी यहां एक अवैध बहुमंजिला इमारत को सील किया गया है। उक्त निर्माण के ध्वस्तीकरण के लिए भी कार्रवाई की जा रही है।
- हरवीर सिंह, सचिव, मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।