Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MDDA की अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई! शीशमबाड़ा में 10 बीघा अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर

    मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने अवैध निर्माण पर सख्त रुख अपनाया है। एमडीडीए की टीम ने शीशमबाड़ा क्षेत्र में 10 बीघा अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया। उपाध्यक्ष ने अवैध निर्माण पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की बात कही और जनता से नक्शा पास कराने के बाद ही निर्माण करने का आग्रह किया। अवैध प्लाटिंग पर भूखंड न खरीदने की सलाह दी गई।

    By Suman semwal Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 26 Aug 2025 10:46 AM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के सख्त रुख के बाद एक बार फिर अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई है। प्राधिकरण की टीम ने 10 बीघा अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चला दिया।

    एमडीडीए से प्राप्त जानकारी के अनुसार शीशमबाड़ा क्षेत्र में परवल रोड पर मो. कामिल ने 10 बीघा के भूखंड पर लेआउट पा कराए बिना प्लाटिंग कर दी थी। जिसका चालान कर प्लाटिंग बंद करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद भी प्लाटिंग जारी रहने पर सोमवार को इसके मार्गों और सीमांकन आदि को ध्वस्त कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमडीडीए उपाध्यक्ष ने दिए कड़े निर्देश, अब बर्दाश्त नहीं होगा अवैध निर्माण

    एमडीडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि अवैध निर्माण पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जा रहा है। उन्हें जनता से आग्रह किया कि वह नक्शा पास कराने के बाद भी निर्माण करें और अवैध प्लाटिंग पर भूखंड न खरीदें। जमीन के किसी भी सौदे की दशा में पहले एमडीडीए से पुष्टि करा ली जाए। कार्रवाई करने वाली टीम में सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज, अवर अभियंता नैंसी, सुपरवाइजर और अन्य स्टाफ शामिल रहे।