MDDA की अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई! शीशमबाड़ा में 10 बीघा अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने अवैध निर्माण पर सख्त रुख अपनाया है। एमडीडीए की टीम ने शीशमबाड़ा क्षेत्र में 10 बीघा अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया। उपाध्यक्ष ने अवैध निर्माण पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की बात कही और जनता से नक्शा पास कराने के बाद ही निर्माण करने का आग्रह किया। अवैध प्लाटिंग पर भूखंड न खरीदने की सलाह दी गई।
जागरण संवाददाता, देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के सख्त रुख के बाद एक बार फिर अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई है। प्राधिकरण की टीम ने 10 बीघा अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चला दिया।
एमडीडीए से प्राप्त जानकारी के अनुसार शीशमबाड़ा क्षेत्र में परवल रोड पर मो. कामिल ने 10 बीघा के भूखंड पर लेआउट पा कराए बिना प्लाटिंग कर दी थी। जिसका चालान कर प्लाटिंग बंद करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद भी प्लाटिंग जारी रहने पर सोमवार को इसके मार्गों और सीमांकन आदि को ध्वस्त कर दिया गया।
एमडीडीए उपाध्यक्ष ने दिए कड़े निर्देश, अब बर्दाश्त नहीं होगा अवैध निर्माण
एमडीडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि अवैध निर्माण पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जा रहा है। उन्हें जनता से आग्रह किया कि वह नक्शा पास कराने के बाद भी निर्माण करें और अवैध प्लाटिंग पर भूखंड न खरीदें। जमीन के किसी भी सौदे की दशा में पहले एमडीडीए से पुष्टि करा ली जाए। कार्रवाई करने वाली टीम में सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज, अवर अभियंता नैंसी, सुपरवाइजर और अन्य स्टाफ शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।