देहरादून में प्रॉपर्टी में किया है इन्वेस्ट तो बढ़ेगी परेशानी, इस वजह से एक्शन लेने की तैयारी
Property Investment इंजीनियर्स एनक्लेव जाखन के निवासियों ने एमडीडीए से बिल्डरों द्वारा संकरे मार्गों पर अवैध निर्माण की शिकायत की है। निवासियों का आरोप है कि बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन हो रहा है। एमडीडीए उपाध्यक्ष ने जांच के आदेश दिए हैं और कार्रवाई की बात कही है। अवैध निर्माण के प्रति ढिलाई न बरतने की चेतावनी दी गई है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। कितनी की सख्ती क्यों की जाए, बिल्डर हैं कि मुनाफे के लिए नियमों को दरकिनार कर ही देते हैं। घर का नक्शा पास कराया जाता है और भवनों को आपस में जोड़कर फ्लैट तैयार कर दिए जाते हैं। यहां तक कि संकरे मार्गों तक पर बहुमंजिला इमारत खड़ी कर दी जाती है।
ताजा प्रकरण इंजीनियर एनक्लेव जाखन में सामने आया है। कालोनी के निवासियों के आरोप है कि विभिन्न बिल्डरों ने संकरे मार्गों पर ही मानक से अधिक ऊंचाई के व्यावसायिक भवन खड़े कर दिए हैं। इस मामले में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) और जिला प्रशासन से शिकायत की गई है।
एमडीडीए उपाध्यक्ष ने दिए जांच के आदेश
इंजीनियर्स एनक्लेव के निवासियों की शिकायत के अनुसार कालोनी में भवन संख्या श्रीनिवास फ्लैट्स के साथ एक बहुमंजिला भवन का निर्माण संकरे मार्ग पर कर दिया गया है। इसी तरह भवन संख्या 70 के पास, भवन संख्या 24 के सामने प्लाट संख्या 84 और कालोनी के मध्य लेन पर पार्क से लगे प्लाट पर निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही है।
संकरे मार्ग पर सात मंजिला तक का भवन खड़ा किया जा रहा है। इसके अलावा प्रथम लेन में प्लाट संख्या 28, 29 और मध्य लेन के प्लाट संख्या 45 में भी बिल्डिंग बायलाज के विपरीत निर्माण किए जा रहे हैं। कई निर्माण में सेटबैक तक प्रभावित कर दिए गए हैं।
अनदेखी पर होगी कार्रवाई
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण के प्रकरणों में नियमानुसार सुनवाई करते हुए कार्रवाई की जाए। संभव हो सके तो ऐसे मामलों में शनिवार को चलाए जाने वाले विशेष अभियानों में भी शामिल किया जाए।
उन्होंने कहा कि अब किसी भी सूरत में अवैध निर्माण के प्रति ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए। शिकायत भेजने वालों में सौबीर सिंह, डा ए शर्मा, कुसुम चौधरी, आरफा रहमान, एमएस पाल, जितेंद्र नवानी, संजय कुमार, सूरत सिंह चौहान आदि शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।