Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून में सड़क पर सोने वाले बेसहारा जन को महापौर ने पहुंचाया रैन बसेरे

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 18 Nov 2021 02:55 PM (IST)

    बुधवार देर रात विवाह समारोह से लौटते हुए महापौर सुनील उनियाल गामा की नजर पटेल पार्क घंटाघर के पास सड़क पर सो रहे जन पर पड़ी तो उन्होंने वहीं पर गाड़ी ...और पढ़ें

    Hero Image
    देहरादून में सड़क पर सोने वाले बेसहारा जन को महापौर ने पहुंचाया रैन बसेरे

    जागरण संवाददाता, देहरादून। सर्द मौसम की शुरुआत के साथ बेसहारा जनों को आसरा देने के लिए बने रैन बसेरे खाली पड़े हैं, जबकि बेसहारा जन सड़क पर खुले में सो रहे। बुधवार देर रात विवाह समारोह से लौटते हुए महापौर सुनील उनियाल गामा की नजर पटेल पार्क घंटाघर के पास सड़क पर सो रहे जन पर पड़ी तो उन्होंने वहीं पर गाड़ी रुकवा ली एवं अधिकारियों को तलब किया। इसके बाद महापौर ने बेसहारा जनों को चुक्खुवाला रैन बसेरे में शरण दिलाई व अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई व्यक्ति बाहर फुटपाथ या सड़क पर न सोये। सभी को रैन बसेरों में रखा जाए। इसके साथ ही कोविड के लिए जारी सरकार के निर्देशों का अनुपालन करने के भी निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद महापौर गामा नगर निगम के चार रैन बसेरों की व्यवस्था का सच देखने निकल पड़े। उन्होंने न केवल रैन बसेरों का निरीक्षण किया बल्कि निरीक्षण में पाया कि कोविड के चलते अभी बेहद कम संख्या में लोग रैन बसेरों में शरण ले रहे हैं। महापौर ने सड़क पर सो रहे आमजन से रैन बसेरों में रुकने को कहा। उन्होंने बसेरों में बिस्तर और अन्य व्यवस्था भी देखी। निरीक्षण कर आग तापने वाले आमजन से बातचीत भी की। इस दौरान कुछ लोग ऐसे भी रहे, जो आगंतुक का इंतजार कर रहे थे या स्वजन को लेने के लिए पहुंचे थे। महापौर ने निगम अधिकारियों को यह निर्देश दिए कि पाले में कोई ऐसे ना खड़ा रहे। उन्होंने चाक-चौराहे पर शेड का निर्माण कराने को कहा।

    इसके बाद महापौर चुक्खुवाला रैन बसेरे में पहुंचे। यहां तकरीबन 20 लोग ठहरे हुए थे। महापौर ने उनसे बातचीत की तो पता चला कि कोई अपने मुकदमे की सुनवाई के लिए दून आया हुआ है तो कोई दुकान पर नौकरी करता है। ठहरने की सस्ती व सुलभ व्यवस्था देखते हुए ये रैन बसेरे में रुके हुए थे। इसके बाद महापौर ने कनक चौक, सर्वे चौक के बाद चूना भट्टा और पटेलनगर रैन बसेरे का निरीक्षण भी किया। हालांकि, वहां सिर्फ दो लोग ठहरे हुए थे। महापौर गामा ने बताया कि सभी रैन बसेरों में बिस्तरों समेत अन्य जन सुविधाओं का पूरा इंतजाम है।

    यह भी पढ़ें:- अपणि सरकार पोर्टल पर स्थायी निवास से लेकर बनेंगे सभी तरह के प्रमाण पत्र, ऐसे करें लागिन