Mauritius PM in Uttarakhand: मॉरीशस के पीएम का परंपरागत वाद्य यंत्रों से हुआ स्वागत, इन स्थानों की करेंगे यात्रा
मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम अपनी पत्नी के साथ उत्तराखंड के चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे। नरेंद्रनगर में उनका भव्य स्वागत किया गया महिलाओं ने तिलक लगाया। देहरादून एयरपोर्ट पर भी स्वागत हुआ। उन्होंने उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता की सराहना की। ऋषिकेश और हरिद्वार भी जाएंगे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम अपनी पत्नी वीणा रामगोपाल के साथ चार दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार को नई टिहरी के नरेंद्रनगर पहुंचे। इस दौरान स्थानीय महिलाओं ने तिलक लगाकर पारंपरिक रूप से उनका भव्य स्वागत किया। इससे पहले देहरादून एयरपोर्ट पर उत्तराखंड के परंपरागत वाद्य यंत्रों के साथ उनका स्वागत किया गया।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, डीजीपी दीपम सेठ, डीएम देहरादून सविन बंसल, एसएसपी अजय कुमार ने उनकी आगवानी की।
मॉरीशस के पीएम डॉ. रामगुलाम का काफिला शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे नरेंद्रनगर स्थित पांच सितारा आनंदा होटल पहुंचा, जहां डीएम नितिका खंडेलवाल व एसएसपी आयुष अग्रवाल ने उनका स्वागत किया। उन्होंने उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य की सराहना की। नरेंद्रनगर प्रवास के दौरान वह योगनगरी ऋषिकेश व धर्मनगरी हरिद्वार भी जाएंगे।
इससे पहले शाम करीब तीन बजे वह वायुसेना के विशेष विमान से देहरादून एयरपोर्ट पर उतरे। 10 मिनट बाद वह सड़क मार्ग से नरेंद्रनगर के लिए रवाना हुए। करीब 30 किलोमीटर की इस दूरी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
ढालवाला से नरेंद्रनगर बाईपास तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
नई टिहरी में मॉरीशस के पीएम के प्रवास को देखते हुए ढालवाला से नरेंद्रनगर बाईपास तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी। इस दौरान पुलिस ने इस क्षेत्र को जीरो जोन घोषित किया गया था।
उनका काफिला निकलते ही यातायात बहाल किया गया। उधर, इंद्रमणि बड़ोनी चौक ऋषिकेश में स्कूली बच्चों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मार्ग को पूरी तरह से जीरो जोन कर दिया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।