उत्तराखंड में भी मातृ वंदना योजना शुरू
उत्तराखंड में भी मातृ वंदना योजना लागू कर दी गई है। इसमें सरकार पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को गर्भावस्था में ही पांच हजार रुपये की धनराशि उसके बचत खाते में जमा कराएगी।
राज्य ब्यूरो, देहरादून: उत्तराखंड में भी मातृ वंदना योजना लागू कर दी गई है। इसमें सरकार पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को गर्भावस्था में ही पांच हजार रुपये की धनराशि उसके बचत खाते में जमा कराएगी। सोमवार को मुख्यमंत्री ने योजना से संबंधित पोस्टर लांच कर प्रदेश में इस योजना की शुरुआत की।
मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मातृ वंदना योजना को महिला सशक्तीकरण के लिए एक प्रभावी पहल बताया। मुख्यमंत्री ने इस योजना के संबंध में नव नियुक्त ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, जिला पंचायत सदस्यों को संबोधित पत्र भी हस्ताक्षरित किया।
इस योजना का उद्देश्य गर्भावस्था, प्रसव और स्तनपान के दौरान महिलाओं को जागरूक करना और जच्चा-बच्चा देखभाल तथा संस्थागत सेवा उपयोग को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में सचिव महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास सौजन्या व अपर सचिव झरना कमठान भी मौजूद थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।