Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलायंस ज्वेल्स डकैती की योजना बनाने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, अब बिहार से उत्तराखंड लाया जा रहा शशांक

    By Jagran News Edited By: Aysha Sheikh
    Updated: Sun, 07 Jan 2024 01:02 PM (IST)

    Uttarakhand News देहरादून पुलिस ने मास्टरमाइंड शशांक को पटना जिले मे बेयूर थाना एरिया से देर रात गिरफ्तार कर लिया है। शशांक वही है जिसने बिहार जेल में बंद होकर भी सुबोध के कहने पर रिलायंस डकैती प्रकरण को अंजाम दिया था । अब तक इस प्रकरण में दून पुलिस नौ बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है ।

    Hero Image
    रिलायंस ज्वेल्स डकैती की योजना बनाने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, अब बिहार से उत्तराखंड लाया जा रहा शशांक

    जागरण संवाददाता, देहरादून। रिलायंस डकैती प्रकरण में दून पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने जेल में बैठकर डकैती की योजना बनाने वाले मास्टरमाइंड शशांक को पटना जिले मे बेयूर थाना एरिया से देर रात गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब 14 करोड़ रुपये के गहने लूटकर डकैत फरार

    राज्य स्थापना दिवस नौ नवंबर को जब राष्ट्रपति शहर में थीं, उसी दिन दिनदहाड़े बदमाशों ने राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेल्स में डकैती की घटना को अंजाम देकर करीब 14 करोड़ रुपये के गहने लूटकर फरार हो गए थे। दून पुलिस ने घटना के दूसरे दिन बदमाशों के वाहन बरामद कर लिए।

    अब तक इस प्रकरण में दून पुलिस नौ बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार किए बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने बिहार जेल में बंद शशांक व सुबोध के कहने पर डकैती की घटना को अंजाम दिया था।

    शशांक को देहरादून ले गई पुलिस

    सूत्रों की मानें तो जेल में बंद शशांक की जमानत की भनक दून पुलिस को लग गई थी, जिसके बाद खुद एसएसपी अजय सिंह बिहार पहुंच गए। आरोपित को घेरने की तैयारी पूर्व में ही कि गई थी। गिरफ्तारी के दौरान माहौल खराब न हो इसके लिए एसएसपी समन्वय बनाने गए। मौका मिलते ही पुलिस टीम ने आरोपित को दबोच लिया। पुलिस शशांक को लेकर देहरादून के लिए निकल चुकी है।

    ये भी पढ़ें -

    Uttarakhand News: छह साल के बाघ की मौत, नैनीताल हाईवे पर सड़क पार करते समय कार से हुई टक्कर

    कैसे सुधरे व्यवस्था... यहां 50 से 200 रुपये में लगती है सड़कों की बोली, 60 फीट चौड़ी सड़क 30 फीट में जाती है सिमट