Move to Jagran APP

मास्टर काजल शर्मा ने छात्राओं को दिया कत्थक का प्रशिक्षण Dehradun News

कथक मास्टर काजल शर्मा ने सरला अकादमी में आयोजित कथक नृत्य कार्यशाला में छात्राओं को प्रशिक्षण दिया। कहा कि कत्थक को क्लासिकल फॉर्म में ही पेश करें तो इसकी खूबसूरती बरकरार रहेगी।

By BhanuEdited By: Published: Mon, 03 Feb 2020 11:52 AM (IST)Updated: Thu, 06 Feb 2020 07:22 AM (IST)
मास्टर काजल शर्मा ने छात्राओं को दिया कत्थक का प्रशिक्षण Dehradun News
मास्टर काजल शर्मा ने छात्राओं को दिया कत्थक का प्रशिक्षण Dehradun News

देहरादून, जेएनएन। कथक को क्लासिकल कहा जाता है और इसे क्लासिकल फॉर्म में ही पेश किया जाए तो इसकी खूबसूरती बरकरार रहेगी। यह कहना है, कथक मास्टर काजल शर्मा का। काजल ने पथरी बाग स्थित सरला अकादमी में दो दिवसीय कथक नृत्य कार्यशाला में छात्राओं को प्रशिक्षण दिया। 

loksabha election banner

कथक कलाकार काजल शर्मा ने कहा कि विदेश में युवा जहां कथक की सादगी को बरकरार रख रहे हैं। वहीं भारतीय युवा इसमें बॉलीवुड फॉर्म, वैले डांस का मिश्रण करके नए-नए प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कथक की शुरुआत मंदिरों में पूजा से हुई है। जहां केवल इसे पुरुष ही करते थे, लेकिन बाद में कला के रूप में इसका विकास हुआ। धीरे-धीरे कथक मुगलकाल में पेश हुआ। जिसमें नजाकत और हिदायत शामिल थी। 

उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसे सूफी की अलग फार्म में पेश कर रहे हैं। उनके अनुसार सूफी भी भक्ति का हिस्सा रहा है। उन्होंने बताया कि दून में कथक के प्रति युवा का ऐसा रुझान देखकर अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि वह कथक के माध्यम से युवाओं को संस्कार देती हैं। 

कार्यशाला का हुआ समापन

सरला अकादमी में संस्कार भारती इकाई की ओर से दो दिवसीय कथक नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इसका समापन किया गया। कार्यशाला में दून के सभी विख्यात कथक गुरुओं ने भाग लिया। इस दौरान काजल शर्मा ने कथक की बारीकियां सिखाई। इस दौरान सतीश माथुर, राजेश थापा, मनाली शर्मा, आशिया शर्मा, मनोरमा नेगी और संध्या जोशी उपस्थित रहीं। 

बच्चों की कथक प्रस्तुति देख झूमे लोग

जीएमएस रोड स्थित स्थित सामुदायिक केंद्र में इंदु देवी संगीत शिक्षा केंद्र की ओर से सरस्वती पूजन महोत्सव मनाया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध सितार वादक सुरमणी अग्नि वर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत अतुल एंड ग्रुप ने गणेश वंदना से की। 

इसके बाद श्रद्धा चक्रवर्ती व अंजली पंत ने राग देश सुनाया। कार्यक्रम में नन्हें बच्चों ने कथक की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में भरतनाट्यम आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अलावा बच्चों ने कव्वाली, राग गुर्जरी तोड़ी की भी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अपर्णा सिन्हा, अशोक आदि मौजूद रहे।

सिने अभिनेता हर्षवर्धन ने उठाया राफ्टिंग का लुत्फ

सनम तेरी कसम, पलटन जैसी बॉलीवुड की हिट फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके सिने अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने गंगा में राफ्टिंग का लुत्फ उठाया। हर्षवर्धन राणे इन दिनों अपनी फिल्म 'हसीन दिलरुबा' की शूटिंग के लिए सिलसिले में उत्तराखंड में हैं। 

तीर्थनगरी ऋषिकेश में भी हसीन दिलरुबा की शूटिंग 14 फरवरी से अलग-अलग लोकेशन पर की जानी है। इस फिल्म में नायिका का किरदार अभिनेत्री तापसी पन्नू निभा रही है। अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने अपने मित्र पहाड़ी हाउस के निदेशक अभय शर्मा व अन्य मित्रों के साथ शिवपुरी से मुनिकीरेती तक राफ्टिंग का लुत्फ उठाया। 

यह भी पढ़ें: जल्द तीर्थनगरी में फिल्माएं जाएंगे हसीन दिलरुबा के सीन Dehradun News

उन्होंने बताया कि वह हर साल ऋषिकेश आते हैं। ऋषिकेश उनकी पसंदीदा जगह है। उन्होंने राफ्टिंग के अनुभव को बेहद यादगार बताया। अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने त्रिवेणी घाट पर होने वाली गंगा आरती में भी शिरकत की।

यह भी पढ़ें: पौराणिक शो में मां पार्वती का किरदार निभा रहीं पौड़ी की आकांक्षा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.