Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसएनएल ने सस्ती दरों दिए कई अनलिमिटेड डाटा प्लान

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 23 Jun 2017 08:25 PM (IST)

    इंटरनेट के युग में सरकारी टेलीकाम कंपनी बीएसएनएल की ओर से लोगों को बेहद सस्ती दरों पर इंटरनेट प्लान की सौगात दी। ग्राहकों को मात्र 444 रुपये में चार जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा।

    बीएसएनएल ने सस्ती दरों दिए कई अनलिमिटेड डाटा प्लान

    देहरादून, [जेएनएन]: इंटरनेट के युग में सरकारी टेलीकाम कंपनी बीएसएनएल की ओर से लोगों को बेहद सस्ती दरों पर इंटरनेट प्लान की सौगात दी। दरअसल, कंपनी ने 'बीएसएनएल चौक्का योजना' के तहत ग्राहकों को मात्र 444 रुपये में तीन माह के लिए चार जीबी डाटा प्रतिदिन उपलब्ध कराएगी। साथ ही, कई अन्य आकर्षक योजनाएं कंपनी की ओर से निकाली गई हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड दूरसंचार परिमंडल के संयुक्त महाप्रबंधक ने बताया कि बीएसएनएल ने लोगों को इंटरनेट सेवा से जोडऩे के लिए बेहद किफायती दरों में इंटरनेट योजना निकाली है। 

    उन्होंने बताया कि 444 रुपये में तीन माह के लिए चार जीबी डाटा प्रतिदिन और 333 में तीन माह के लिए तीन जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा। साथ ही, फुल व अतिरिक्त टॉक टाइम की भी योजनाएं निकाली गई हैं। इसमें 60 रुपये  में 60, 110 में 115, 210 में 220, 290 रुपये में 310 का अतिरिक्त टॉक टाइम मिलेगा। 

    उन्होंने बताया कि बड़े टॉक टाइम पैक में 310, 510, 610, 1010, 1510, 2010 रुपये में 10 प्रतिशत व 3100, 5100 रुपये में 20 प्रतिशत का अतिरिक्त टॉक टाइम दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: बीएसएनएल दोगुनी स्पीड के साथ लाया नए प्लान, जानिए खासियत

    यह भी पढ़ें: हेमकुंड साहिब व फूलों की घाटी क्षेत्र में भी बजेंगे मोबाइल फोन

    comedy show banner
    comedy show banner