Move to Jagran APP

Uttarakhand Lockdown: जरूरतमंदों की तरफ बढ़ रहे हजारों हाथ, बढ़ता जा रहा मदद करने वालों का कारवां

दून में मदद के सैकड़ों हाथ रोज जरूरतमंदों की तरफ बढ़ रहे हैं। तमाम संगठन प्रशासन की मुहिम कोई भूखा न सोए से जुड़ रहे हैं।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Thu, 02 Apr 2020 08:28 PM (IST)Updated: Thu, 02 Apr 2020 08:28 PM (IST)
Uttarakhand Lockdown: जरूरतमंदों की तरफ बढ़ रहे हजारों हाथ, बढ़ता जा रहा मदद करने वालों का कारवां
Uttarakhand Lockdown: जरूरतमंदों की तरफ बढ़ रहे हजारों हाथ, बढ़ता जा रहा मदद करने वालों का कारवां

देहरादून, जेएनएन। 'साथी हाथ बढ़ाना..एक अकेला थक जाएगा, मिलकर बोझ उठाना.' इन्हीं पंक्तियों की तरह दून में मदद के सैकड़ों हाथ रोज जरूरतमंदों की तरफ बढ़ रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में दैनिक श्रमिकों कुछ अन्य लोगों के सामने पेट की आग बुझाने का संकट खड़ा हो गया है। हालांकि, दून के तमाम संगठन प्रशासन की मुहिम 'कोई भूखा न सोए' से जुड़ रहे हैं। बुधवार को भी प्रशासन ने दून के संगठनों की मदद से जरूरतमंदों को भोजन के 8402 पैकेट बांटे। इनमें कुछ वरिष्ठ नागरिक व छात्र भी शामिल हैं।

loksabha election banner

मुख्य विकास अधिकारी नितिका खंडेलवाल, उप नगर आयुक्त सोनिया पंत व जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गणोश कंडवाल के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों में भोजन के पैकेट बांटे जा रहे हैं। इसके अलावा जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, मगर भोजन पकाने का इंतजाम है, उन्हें राशन की किट दी जा रही है। बुधवार को जिला प्रशासन की टीम ने सत्यापन के बाद 2819 अन्नपूर्णा किट वितरित कीं। इसमें 400 किट तहसील सदर, गुरुकुल पौंधा क्षेत्र में 120, एसएचओ क्लेमेंटटाउन को बांटने के लिए 150 किट व ऋषिकेश क्षेत्र में 100 किट मुहैया कराई गई।

टीएचडीसी ने राशन के 700 पैकेट दिए: प्रशासन को राशन के पैकेट की आपूर्ति करने वालों की फेहरिस्त भी बढ़ती जा रही है। बुधवार को टीएचडीसी ने 700 पैकेट, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ने 300 पैकेट, कर्नल ¨पटू नंदा की चौकी ने 150 पैकेट, एसडीएम डोईवाला ने 398 पैकेट, निरंकारी मिशन मसूरी ने 100 पैकेट, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी ने 50, मिशन न्यू संडिया ने 30, गरिमा रॉकोली ने 67 पैकेट दिए। 

सरकारी राशन की 70 दुकानों को दिए आलू-प्याज के 2000 पैकेट

आलू-प्याज की खरीद में शारीरिक दूरी के नियम का पालन कराने के लिए जिला पूर्ति कार्यालय ने दोनों सब्जी के बराबर मात्र वाले दो किलो के पैकेट बनाए हैं। बुधवार को दून की सरकारी राशन की 70 दुकानों में ऐसे 2000 पैकेट उपलब्ध कराकर बिक्री किए गए।

हैप्पी मील से जुड़ने लगे हाथ

जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन ने सक्षम लोगों से आगे आने की अपील की है। इसके लिए जिला प्रशासन की वेबसाइट पर हैप्पी मील का लिंक जारी किया है। बुधवार को उज्ज्वल कोआपरेटिव सोसाइटी, किशननगर ने इससे जुड़ते हुए प्रशासन को भोजन के 100 व राशन के 50 पैकेट दिए।

यहां बंटे भोजन के पैकेट

निकट कैंट बोर्ड में 1000, चुक्खूवाला में 400, इंदिरा कॉलोनी में 400, निकट धारा चौकी 200, अनिकेत विहार में 80, महालक्ष्मी पुरम में 100, चकशाह नगर में 600, दीपनगर में 400, तरला अधोईवाला में 150, एकता विहार में 170, नत्थनपुर में 80, केदारपुरम में 120, चंद्रबनी में 280, वाल्मीकि बस्ती 260, ट्रांस्पोर्टनगर में 320, ओगल भट्ठा 170, गो¨वदगढ़ 400, प्रकाशनगर 560, ब्रादृमणवाला 400, कोटड़ा संतौर 200, नंदा की चौकी 260, पटेलनगर 600, नई बस्ती कांवली रोड 300, परेड ग्राउंड 80, जाखन 50, ओमकार रोड में 10, सेलाकुई 300, ऋषिकेश में 500 भोजन के पैकैट बांटे गए।

ग्राम प्रधान ने एक साल के मानदेय से बांटा राशन

लॉकडाउन से सबसे ज्यादा मजदूर वर्ग प्रभावित हुआ है। ऐसी स्थिति में अनेक ऐसे जनप्रतिनिधि भी हैं, जो अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं। मसूरी के निकटवर्ती भट्ठा क्यारकुली की ग्राम प्रधान कौशल्या रावत ने अपने एक साल के मानदेय से पूरी ग्राम सभा के 230 कार्ड धारकों को एक महीने का राशन सरकारी सस्ते गल्ले से निशुल्क उपलब्ध करवाया है। साथ ही एक सौ से अधिक परिवार, जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं, को भी घर घर जाकर एक महीने का राशन पहुंचाया है।

लायंस क्लब सीनियर ने 400 पैकेट राशन उपलब्ध कराया

लायंस क्लब सीनियर देहरादून के पदाधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को 400 पैकेट राशन उपलब्ध कराया। क्लब के अध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल ने बताया कि महामारी के समय में लायंस क्लब ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करना चाह रहा है। इसके लिए प्रशासन को राशन उपलब्ध कराया गया है।

प्रशासन ने हैप्पीवैली में बांटा राशन

लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को भोजन और राशन पहुंचाने का काम प्रशासन की ओर से लगातार जारी है। इस कड़ी में बुधवार को प्रशासन द्वारा हैप्पीवैली में 40 परिवारों को राशन दिया गया। सीएसटी के छात्रवास में रह रहे 25 छात्रों को नाश्ते का सामान दिया गया। कुलड़ी क्षेत्र में आज दूसरे दिन भी मोदी किचन के माध्यम से सौ से अधिक मजदूरों को भोजन दिया गया और लगभग दो सौ गरीबों को उनके घर पर तैयार खाना पहुंचाया गया। अधिवक्ता रमेश जायसवाल ने बताया कि शहर में आवारा पशुओं के लिए चारा मंगवाकर रोजाना दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Positive India: ऋषिकेश में निजी खर्च से जरूरतमंदों की भूख मिटा रही खाकी

संघ और खाद्य सुरक्षा अधिकारी बने कोरोना वॉरियर

लॉकडाउन में सरकारी व निजी स्तर पर सहयोग के हाथ निरंतर बढ़ रहे हैं। बुधवार को कोरोना वारियर ऑफ दि डे का खिताब आरएसएस, देहरादून (सिविल सोसाइटी) व जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गणोश कंडवाल को दिया गया। डीएम डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आरएसएस के माध्यम से रोजाना भोजन के पैकेट मुहैया कराए जा रहे हैं। संघ के स्वयंसेवक फिजिकल डिस्टेंस का पालन कराने को व्यापारिक प्रतिष्ठानों के आगे घेरे भी बना रहे हैं। वहीं, राज्य सेवा के वर्ष 1998 बैच के अधिकारी गणोश कंडवाल अपनी टीम के साथ पूरी मुस्तैदी से जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Lockdown के दौरान कोई नहीं रहेगा भूखा, मदद में जुटी पुलिस और सामाजिक संस्थाएं


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.