Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mann Ki Baat: मन की बात में पीएम मोदी ने लिया उत्‍तराखंड के इस शहर का नाम, कूड़ा प्रबंधन मॉडल को सराहा

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 09:13 AM (IST)

    उत्तराखंड के कीर्तिनगर कस्बे ने ठोस कूड़ा प्रबंधन में मिसाल कायम की है जिसकी प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में सराहना की। इससे देहरादून के लिए सवाल खड़े होते हैं कि वह कूड़ा प्रबंधन में सुधार क्यों नहीं कर पा रहा है। कीर्तिनगर ने दिखाया कि इच्छाशक्ति से संसाधनों की कमी भी दूर की जा सकती है पर देहरादून अभी भी पीछे है।

    Hero Image
    मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने कीर्तिनगर के कूड़ा प्रबंधन माडल की सराहना। फाइल

    जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड के छोटे से कस्बे कीर्तिनगर ने वह कर दिखाया जो प्रदेश की राजधानी देहरादून वर्षों से सपने देख रही है।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रसारित अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कीर्तिनगर के ठोस कूड़ा प्रबंधन माडल की खुले शब्दों में प्रशंसा की, जिसे पूरे उत्तराखंड के लिए गौरव का विषय बताया जा रहा है। लेकिन, इससे यह भी सवाल खड़े होते हैं, कि कीर्तिनगर की तरह दून कूड़ा प्रबंधन में सुधार क्यों नहीं कर पा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री ने कहा कि कीर्तिनगर के लोग अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम कर रहे हैं। उन्होंने यह सिद्ध कर दिया है कि अगर इच्छाशक्ति हो तो संसाधनों की कमी भी बाधा नहीं बनती।

    प्रधानमंत्री की इस विशेष सराहना के बाद कीर्तिनगर देशभर में चर्चा का केंद्र बन गया है। नगर पंचायत कीर्तिनगर ने बीते कुछ वर्षों में ठोस कूड़ा प्रबंधन के क्षेत्र में कई अभिनव और व्यावहारिक कदम उठाए हैं। पूरे तंत्र में साफ-सफाई, नागरिक सहभागिता और पारदर्शिता सुनिश्चित की गई है।

    देहरादून के लिए चिंता का विषय

    प्रधानमंत्री की सराहना जहां एक ओर कीर्तिनगर के लिए बड़ी उपलब्धि बन गई है, वहीं दूसरी ओर यह उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के लिए चिंता का विषय बन गई है। हाल ही में जारी स्वच्छ सर्वेक्षण रिपोर्ट में देहरादून को 62वां स्थान मिला है।

    हालांकि, यह पिछले साल की तुलना में छह अंकों का सुधार है, लेकिन एक राजधानी शहर से अपेक्षाएं कहीं अधिक होती हैं। दून में घर-घर कूड़ा उठान की प्रक्रिया अपूर्ण और असंगठित है। गीले और सूखे कूड़े का पृथक्करण अब भी एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। नगर निगम की ओर से कूड़े के वैज्ञानिक और पूर्ण निस्तारण के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं।

    माडल देखने गए मुंबई, कीर्तिनगर से नहीं ली सीख

    हाल ही में देहरादून नगर निगम की टीम ने मुंबई जाकर ठोस कचरा प्रबंधन प्रणाली का अध्ययन किया और वहां के माडल को देहरादून में लागू करने की योजना बनाई। मगर, अपने ही राज्य का माडल कीर्तिनगर जिसे स्वयं प्रधानमंत्री ने सराहा है, उस पर ध्यान नहीं देना नगर निगम की प्राथमिकता पर सवाल खड़ा करता है।