PM मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर आरोपित सुलेमान गिरफ्तार, सीजफायर पर की थी टिप्पणी
उत्तराखंड के त्यूणी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने आरोपी सुलेमान खान को गिरफ्तार कर लिया है जिस पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ।

संवाद सूत्र, त्यूणी (देहरादून)। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने से गुस्साए भाजपा नेताओं व स्थानीय लोगों ने त्यूणी पुलिस थाने में विरोध प्रदर्शन किया। मंडल अध्यक्ष की तहरीर पर थाना पुलिस ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले आरोपित सुलेमान खान के विरुद्ध बीएनएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की गिरफ्तारी के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले से भारत व पाकिस्तान के बीच संघर्ष के चलते सीजफायर की घोषणा हुई। इस दौरान सीमांत त्यूणी तहसील के मैंद्रथ गांव निवासी आरोपित सुलेमान खान ने रविवार को फेसबुक पर देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने से लोग भड़क गए।
पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया इंटरनेट पर वायरल होने से गुस्साए लोगों ने सोमवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा के नेतृत्व में थाना पुलिस कार्यालय त्यूणी में आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
मंडल अध्यक्ष की तहरीर पर थाना पुलिस ने प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने एवं सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले आरोपित सुलेमान खान पुत्र तालिब हुसैन निवासी मैंद्रथ के विरुद्ध बीएनएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद लोग शांत हुए।
थानाध्यक्ष विनय मित्तल ने कहा पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले आरोपित के मोबाइल को कब्जे में लिया गया है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस दौरान पूर्व मंडल महामंत्री चंद्र साल्टा, रूद्र सेना के अध्यक्ष राकेश उत्तराखंडी, राजेंद्र बिजल्वाण आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।