एमएससी सांख्यिकी में बनाएं करियर
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) ्रप्रदेश का पहला ऐसा संस्थान होगा जहां छात्र-छात्राएं एमएससी स्टेटिस्टिक्स (संख्यिकी) की पढ़ाई कर सकेंगे।

संवाद सूत्र, डोईवाला : स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) ्रप्रदेश का पहला ऐसा संस्थान होगा, जहां छात्र-छात्राएं एमएससी स्टेटिस्टिक्स (संख्यिकी) की पढ़ाई कर सकेंगे। हिमालयन स्कूल आफ साइंस टेक्नोलाजी (एचएसएसटी) के अधीन दो वर्षीय एमएससी स्टेटिस्टिक्स में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उत्तराखंड के निवासी छात्र-छात्राओं के लिए 40 फीसद सीटें आरक्षित रखी गई हैं। साथ ही ट्यूशन फीस में 26 फीसद की छूट मान्य होगी।
कुलसचिव डा. सुशीला शर्मा ने बताया कि छात्र-छात्राओं व इंडस्ट्री की मांग को देखते हुए विश्वविद्यालय ने यह कोर्स शुरू किया गया है। इसमें सीमित सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।
--------------
क्या है स्टेटिस्टिक्स (सांख्यिकी)
सामान्य तौर पर स्टेटिस्टिक्स गणित का वह हिस्सा है, जिसमें डेटा यानी आंकड़ों का संग्रहण, प्रदर्शन, वर्गीकरण और उसके गुणों का आंकलन का अध्ययन किया जाता है। सांख्यिकी आर्थिक योजनाओं और नीतियों को बनाने में मदद करती है। यह तथ्यों को सटीक और निश्चित रूप में प्रस्तुत करता है। सांख्यिकी स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक अहम भूमिका निभाती है और सामाजिक सर्वेक्षण करने में मदद करती है। इससे आंकड़ों का तुलनात्मक अध्ययन भी आसान होता है।
---------
स्टेटिस्टिक्स विशेषज्ञों की क्यों बढ़ रही डिमांड
कोरोना काल के दौरान मार्केट में तमाम गिरावट आने के बावजूद करियर विकल्प के रूप में स्टेटिस्टिक्स के क्षेत्र में डिमांड बढ़ गई है। स्टेटिस्टिक्स के जरिये स्वास्थ्य, शिक्षा व व्यापार सहित विभिन्न क्षेत्रों में एकत्रित डाटा का विश्लेषण करके कंपनियों और वित्तीय संस्थानों के बिजनेस बढ़ाने में मदद कर सकें। यही कारण है कि स्टेटिस्टिक्स विशेषज्ञों की यह मांग तेजी से बढ़ने लगी है। इस क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
-------------
एसआरएचयू ने बनाई हेल्प डेस्क
एसआरएचयू में एमएससी स्टेटिस्टिक्स कोर्स सेमेस्टर पर आधारित दो साल का डिग्री कोर्स होगा। ग्रेजुएट छात्र-छात्राएं ही प्रवेश पा सकते हैं। कुलसचिव डा. सुशीला शर्मा ने बताया कि छात्र-छात्राओं को प्रवेश के लिए किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए हेल्प डेस्क बनाई गई है। ज्यादा जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ह्यह्मद्धह्व.द्गस्त्रह्व.द्बठ्ठ पर उपलब्ध है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।