Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अन्नपूर्णा कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में माही एकेडमी ने 424 रनों से जीता मुकाबला

    By Sunil Singh NegiEdited By:
    Updated: Sat, 02 Jan 2021 09:22 PM (IST)

    अन्नपूर्णा कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में माही क्रिकेट एकेडमी ने आर्यन क्षेत्री क्रिकेट एकेडमी को 424 रनों से करारी शिकस्त दी। वहीं दून टी-25 क्रिकेट लीग में दीप बौटियाल क्रिकेट क्लब डीबीसीसी और माउंटेन मेन इलेवन ने अगले दौर में जगह बना ली है।

    Hero Image
    अन्नपूर्णा कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में माही एकेडमी ने 424 रनों से जीता मुकाबला।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। अन्नपूर्णा कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में माही क्रिकेट एकेडमी ने समर्थ सेमवाल (295) व आदित्य चक्रवर्ती (118) की शानदार पारी के दम पर आर्यन क्षेत्री क्रिकेट एकेडमी को 424 रनों से करारी शिकस्त दी।

    आर्यन क्षेत्री मैदान पर चल रहे अन्नपूर्णा कप में माही क्रिकेट एकेडमी व आर्यन क्षेत्री क्रिकेट एकेडमी के बीच मुकाबला खेला गया। माही क्रिकेट एकेडमी ने पहले खेलते हुए 45 ओवर में 476 रन बनाए। समर्थ ने अपनी ताबड़तोड़ पारी में 154 गेंदों का सामना किया जिसमें 13 छक्के व 36 चौके जड़े। वहीं आदित्य चक्रवर्ती ने 113 गेंदों में 118 रन बनाने में 13 चौके व एक छक्का जड़ा। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आर्यन क्षेत्री क्रिकेट एकेडमी 29.4 ओवर में 52 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए निमन ने सर्वाधिक 15 रन बनाए। माही एकेडमी के लिए दीप ज्योति ने पांच व शिवा पंवार ने तीन विकेट चटकाए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीबीसीसी व माउंटेन इलेवन की जीत

    दून टी-25 क्रिकेट लीग में दीप बौटियाल क्रिकेट क्लब डीबीसीसी और माउंटेन मेन इलेवन ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में जगह बना ली है। दून स्ट्राइकर्स क्रिकेट क्लब के मैदान पर चल रहे टूर्नामेंट में दून टाइगर्स-2 और डीबीसीसी के बीच खेले गए। मैच में डीबीसीसी ने पहले खेलते हुए 21 ओवर में आठ विकेट खोकर 180 रन बनाए। टीम के लिए निशांत ने सर्वाधिक 84 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी दून टाइगर्स-2 की टीम निर्धारित 21 ओवर में नौ विकेट खोकर 109 रन ही बना सकी। दूसरे मैच में माउंटेन इलेवन ने पहले खेलते हुए 11 रेड राइडर्स को जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में 11 रेड राइडर्स निर्धारित 21 ओवर में 139 रन ही बना सकी।