Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरआरपाल ऐकेडमी को हराकर माही ऐकेडमी सेमीफाइनल में पहुंची Dehradun News

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 28 Jun 2019 09:57 AM (IST)

    उत्तराखंड अंडर-19 डायमंड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में माही क्रिकेट ऐकेडमी ने आरआरपाल क्रिकेट ऐकेडमी को चार विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

    आरआरपाल ऐकेडमी को हराकर माही ऐकेडमी सेमीफाइनल में पहुंची Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड अंडर-19 डायमंड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में माही क्रिकेट ऐकेडमी ने आरआरपाल क्रिकेट ऐकेडमी को चार विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 

    दून क्रिकेट ऐकेडमी में चल रहे टूर्नामेंट में आरआर पाल ऐकेडमी ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 33.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 108 रन बनाए। टीम के लिए अक्षय थापली ने सर्वाधिक 62 रनों की पारी खेली। माही ऐकेडमी के लिए शक्ति सिंह, अभय क्षेत्री ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी माही क्रिकेट ऐकेडमी ने जसप्रीत सिंह 24, असर खान 24 और प्रथम के 23 रनों की पारी के दम पर 22.4 ओवर में ही 112 रन बनाकर मुकाबला को चार विकेट से जीत लिया। आरआरपाल के लिए फरहान, अक्षय थापली और शिवांग ने दो-दो विकेट चटकाए।

    जीएसआर ऐकेडमी की 15 रन से जीत

    सलाऊद्दीन बट्ट मेमोरियल शिवालिक इंजीनियरिंग कॉलेज अंडर-19 चैंपियन ट्राफी में जीएसआर ऐकेडमी ने हिमालयन क्रिकेट ऐकेडमी को 15 रन से शिकस्त देकर अगले दौर में प्रवेश किया।

    पौंधा स्थित दून इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे टूर्नामेंट में हिमालयन क्रिकेट ऐकेडमी (एचसीए) और जीएसआर क्रिकेट ऐकेडमी के बीच मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए जीएसआर ऐकेडमी ने 23.4 ओवर में 111 रन बनाए। टीम के लिए पंकज ने 33, मयंक और इंशाक ने 17-17 रनों की पारी खेली। एचसीए के शिवम ने तीन और शिव, अफरीदी ने दो-दो विकेट चटकाए।

    जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी हिमालयन क्रिकेट ऐकेडमी की पूरी टीम 23.1 ओवर में 97 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए राहुल 25 और दीपक ने 13 रनों की पारी खेली। जीएसआर के लिए सुशांत और विक्रांत ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

    यह भी पढ़ें: अंडर-19 चैंपियन ट्रॉफी में हिमालयन क्रिकेट ऐकेडमी का जीत से आगाज Dehradun News

    यह भी पढ़ें: निंबस ऐकेडमी ने सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल हराकर जीता एरीना कप

    यह भी पढ़ें: देहरादून ब्लू ने देहरादून रेड को पांच रन से हराकर जीती स्टेट चैंपियनशिप

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप