निकायों होंगे मजबूत, संवरेंगी शहरों की सूरत: कौशिक
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि स्मार्ट सिटी को लेकर गंभीरता से प्रयास किए जाएंगे ताकि इस बार देहरादून इस सूची में स्थान पक्का कर सके।
देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: राज्य के शहरों की सूरत बदलने के लिए स्थानीय निकायों को मजबूत किया जाएगा। ढांचागत सुविधाओं के मोर्चे पर कमजोर स्थानीय निकायों को मजबूत करना प्राथमिकता रहेगी। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि स्मार्ट सिटी को लेकर गंभीरता से प्रयास किए जाएंगे ताकि इस बार देहरादून इस सूची में स्थान पक्का कर सके।
विधानसभा में मीडिया के साथ बातचीत में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि अभी शहरी विकास विभाग की मौजूदा स्थिति का अध्ययन किया जाएगा और इसी के आधार पर मजबूत कार्ययोजना तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्थानीय निकायों की स्थिति खराब है। ढांचागत सुविधाओं से लेकर निकायों में मानव संसाधन तक की स्थिति खराब है। इसे बेहतर किया जाएगा। निकायों के ढांचे तय किए जाएंगे ताकि वे विकास पर फोकस कर सकें।
कौशिक ने कहा कि उनकी प्राथमिकता राज्य के तमाम छोटे-बड़े शहरों की सूरत संवारना रहेगा। इसके लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर मजबूत कार्ययोजना तैयार की जाएगी और इसे धरातल पर लागू भी किया जाएगा। शहरों में तमाम मूलभूत सुविधाएं आम लोगों को मुहैया कराई जाएगी। शहरी विकास मंत्री कौशिक ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता आम लोगों को सुविधाएं मुहैया कराना, युवाओं को रोजगार देना और पलायन को रोकना है।
स्मार्ट सिटी के मामले में कई बार पिछड़ चुके देहरादून को लेकर उन्होंने कहा कि इस मामले में अब गंभीरता से प्रयास किए जाएंगे और ठोस तैयारी के साथ आवेदन किया जाएगा ताकि देहरादून को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर तबके को आवास मुहैया कराने के लिए केंद्रीय योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू कराया जाएगा। वहीं, राज्य के स्तर पर भी बेघर लोगों को आवास मुहैया कराने के लिए नीति तैयार की जाएगी। शहरी विकास मंत्री कौशिक ने कहा कि विभाग को पूरी तरह से समझने के बाद कुछ और बड़े कदम उठाए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।