LT Teachers Appointment: चयनित एलटी की नियुक्ति पत्र जारी कराने को कांग्रेस करेगी पैरवी, अभ्यर्थियों का निदेशालय में धरना जारी
देहरादून में चयनित एलटी अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए संघर्ष कर रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण 1352 अभ्यर्थी छह महीने से भटक रहे हैं। कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने सरकार पर शिक्षा विभाग की दयनीय स्थिति का आरोप लगाया है। अभ्यर्थी शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठे हैं और सरकार से नियुक्ति की मांग कर रहे हैं।

राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। माध्यमिक शिक्षा विभाग की कमजोर पैरवी के कारण पिछले छह माह से चयन होने के बावजूद 1352 चयनित एलटी अभ्यर्थियों को जिला मुख्यालय, निदेशालय व मंत्रियों के दरवाजों पर धक्के खाने पड़ रहे हैं, यह बात मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना कही।
राजपुर रोड स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में अपनी नियुक्ति के संबंध में ज्ञापन देने आए चयनित एलटी अभ्यर्थी शिक्षा निदेशालय ननूरखेड़ा में पिछले नब्बे दिनों से धरना दे रहे हैं। उन्होंने धरने को समर्थन देने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा व प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना को आमंत्रित किया।
इस मौके पर धस्माना ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा विभाग की दयनीय स्थिति बनी हुई है। प्रदेश सरकार एक तरफ कम छात्र संख्या का बहाना बना कर 1488 विद्यालय बंद कर क्लस्टर विद्यालय खोलने की बात कर रही है, जिससे आने वाले सालों में राज्य में बेरोजगारी व अशिक्षा दोनों बढ़ेंगे।
चालू विद्यालयों में हेडमास्टर, प्रधानाचार्य, प्रवक्ता और एलटी शिक्षकों को टोटा है जिसके कारण लगातार राज्य के विद्यालयों में छात्र संख्या घट रही है। वहीं बड़ी संख्या में एलटी अभ्यर्थियों को अपने चयन के बावजूद दर दर भटकना पड़ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।