Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LPG Price Reduced: कमर्शियल सिलिंडर हुआ सस्ता, देहरादून में 36 रुपये तक घटे दाम

    By Nirmala BohraEdited By:
    Updated: Mon, 01 Aug 2022 08:21 AM (IST)

    LPG Price Reduced 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर सस्ता हो गया है। उत्‍तराखंड सहित देशभर में एलपीजी सिलिंडर के दाम 36 रुपये की कटौती हुई है। वहीं पेट्रोल-डीजल की बात करें तो एक अगस्‍त को भी दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

    Hero Image
    LPG Price Reduced: एलपीजी के दाम में कटौती, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं। फाइल फोटो

    टीम जागरण, देहरादून: LPG Price Reduced: सोमवार को अगस्‍त माह के पहले ही दिन राहत की खबर आई है। 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर सस्ता हो गया है। बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं पेट्रोल-डीजल की बात करें तो एक अगस्‍त को भी दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन आयल कार्पोरेशन (IOC) ने कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर (LPG Cylinder) के दाम में कटौती कर दी है। इसक बाद उत्‍तराखंड सहित देशभर में एलपीजी सिलिंडर के दाम 36 रुपये की कटौती हुई है। इससे पहले जून माह में कमर्शियल सिलिंडर के दामों में 135 रुपये की कटौती की गई थी। वहीं एक अप्रैल को कामर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में 250 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी।

    इन्हें मिलेगा फायदा

    19 किलोग्राम वाला सिलिंडर 36 रुपये प्रति सस्ता होने से इसका मुख्य फायदा इन्‍हें मिलेगा।

    • रेस्टोरेंट
    • होटल
    • ढाबे
    • अन्य कमर्शियल उपयोग करने वाले लोग

    कितने कम हुए कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर (LPG Cylinder) के दाम

    • देहरादून में अब सिलिंडर 2026 रुपये में मिलेगा। पहले यह सिलिंडर 2062 में मिल रहा था। घरेलू सिलिंडर की कीमत में बदलाव नहीं हुआ है। घरेलू सिलिंडर 1072 रुपये का मिल रहा है।
    • दिल्ली में 36 रुपये की कटौती के बाद कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर 1976.50 रुपये प्रति सिलिंडर हो गया है। पहले इसके दाम 2012.50 रुपये प्रति सिलिंडर थे।
    • मुंबई में एलपीजी सिलिंडर के दाम 1936.50 रुपये प्रति सिलिंडर हो गए हैं, यह दाम पहले 1972.50 रुपये प्रति सिलेंडर थे।
    • कोलकाता में 2095.50 रुपये प्रति सिलिंडर कीमत हो गई है। पहले इसके दाम 2132 रुपये प्रति सिलेंडर थे।
    • चेन्नई में 2141 रुपये प्रति सिलिंडर कीमत हो गई है। पहले इसके दाम 2177.50 रुपये प्रति सिलेंडर थे।

    पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) की कीमतों में बदलाव नहीं

    उत्‍तराखंड में आज पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। देहरादून जनपद की बात करें तो इंडियन आयल पेट्रोल पंप में पेट्रोल 95 रुपये 35 पैसा प्रति लीटर और डीजल 90 रुपये 34 पैसा प्रति लीटर मिल रहा है।

    आज पेट्रोल के दाम

    पेट्रोल - कीमत

    इंडियन आयल - 95.35

    भारत पेट्रोलियम - 95.51

    एचपी - 95.33

    आज डीजल के दाम

    डीजल- कीमत

    इंडियन आयल - 90.34

    भारत पेट्रोलियम - 90.5

    एचपी - 90.32

    प्रमुख शहरों में तेल के रेट

    शहर---पेट्रोल-------डीजल

    देहरादून---95.35------90.34

    ऋषिकेश---94.95------89.99

    हरिद्वार-- 94.47------89.58

    रुड़की----94.35------89.46

    नई टिहरी 96.29-------91.11

    नैनीताल--- 95.24-------90.11

    पिथौरागढ़---97.18------91.97

    रुद्रपुर--------94.80-----89.93

    अल्‍मोड़ा-----95.62----90.55