Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LPG Cylinder Price : नवंबर के पहले दिन जनता को राहत, घट गए सिलिंडर के दाम, जानें देहरादून में कितनी हुई कीमत

    By jaideep jhinkwanEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Tue, 01 Nov 2022 10:41 AM (IST)

    LPG Cylinder Price ऑयल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलिंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं। कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलिंडर में 115 रुपये दाम घटाकर राहत दी है। जबकि घरेलू सिलिंडर की कीमत में कोई बदलाव नही किया गया है।

    Hero Image
    LPG Cylinder Price : कॉमर्शियल सिलिंडर में 115 रुपये दाम घटे।

    टीम जागरण, देहरादून : LPG Cylinder Price : ऑयल कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलिंडर में 115 रुपये दाम घटाकर राहत दी है। जबकि घरेलू सिलिंडर की कीमत में कोई बदलाव नही किया गया है। उत्‍तराखंड की राजधानी देहरादून में कॉमर्शियल सिलिंडर के दाम घटे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉमर्शियल सिलिंडर के दाम घटाने का फैसला

    ऑयल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलिंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं। आज एक नवंबर को हुई समीक्षा के बाद कॉमर्शियल सिलिंडर के दाम घटाने का फैसला किया गया।

    कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 115.50 रुपये और सस्‍ता हो गया

    एक नवंबर से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 115.50 रुपये और सस्‍ता हो गया है। नई कीमत केवल 19 किलोग्राम वजन वाले सिलिंडर पर लागू होगी, जबकि 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलिंडर का दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

    घरेलू सिलिंडर की कीमतों में अभी कोई बदलाव नहीं

    115 रुपये कटौती होने के बाद अब देहरादून में कामर्शियल सिलिंडर 1787 रुपये में मिलेगा। वहीं घरेलू सिलिंडर की कीमतों में अभी कोई बदलाव नहीं किया गया।

    देहरादून में 1787 रुपये में मिलेगा सिलिंडर

    देहरादून स्थित स्वास्तिक गैस एजेंसी के संचालक सुधीर बडोला ने बताया कामर्शियल सिलिंडर की कीमत घटने के बाद अब उपभोक्ताओं को 1787 रुपये में सिलिंडर मिलेगा। जबकि पहले 1902 रुपये का मिल रहा था। वहीं कीमत में बदलाव न होने से घरेलू सिलिंडर 1072 रूपये में उपभोक्ताओं को मिलेगा।

    यह भी पढ़ें : Petrol Diesel Price: नवंबर के पहले दिन पेट्रोल और डीजल में राहत जारी, जानें देहरादून में कितने में मिल रहा तेल

    पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं

    एक नवंबर के लिए पेट्रोल और डीजल के रेट जारी कर दिए गए हैं। आज सरकारी कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है।

    देहरादून जनपद की बात करें तो यहां इंडियन आयल (Indian Oil Corporation) के पेट्रोल पंप में पेट्रोल की कीमत 95. 28 रुपये प्रति लीटर है। अगर आपकी डीजल कार है तो आपको डीजल के ल‍िए 90.29 रुपये प्रति लीटर देने होंगे।