शहर में फिर गहराया रसोई गैस संकट, उपभोक्ता खासे परेशान
पिछले दो-तीन दिनों से हरिद्वार स्थित गैस प्लांट में कुछ तकनीकी व परिवहन संबंधी कारणों से आपूर्ति बाधित हो रही है। इससे दून शहर में उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है।
देहरादून, [जेएनएन]: इन दिनों देहरादून में इंडेन रसोई गैस के उपभोक्ताओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, इंडियन ऑयल के हरिद्वार प्लांट से रसोई गैस की आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है। इससे शहर की करीब 10 इंडेन गैस एजेंसियों में किल्लत पैदा हो गई है। रोजाना करीब 30 से 40 फीसद गैस कम पहुंच रही है।
शहर में इंडेन गैस सिलेंडर की हरिद्वार स्थित गैस प्लांट से आपूर्ति होती है, लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से प्लांट में कुछ तकनीकी व परिवहन संबंधी कारणों से आपूर्ति बाधित हो रही है। देहरादून में रोजाना करीब नौ हजार इंडेन गैस सिलेंडरों की खपत होती है। जबकि, महज 6000 से 6500 सिलेंडर की आपूर्ति ही हो पा रही है। संकट से निजात के लिए आइओसी फिलहाल लोनी व पानीपत स्थित गैस प्लांट से गैस आपूर्ति कर रही है। लेकिन, दूरी अधिक होने के कारण गैस पहुंचने में देरी हो रही है। ऐसे में बैकलॉग बढ़ने के कारण समस्या अगले कई दिनों तक बनी रह सकती है।
इन क्षेत्रों में आ रही समस्या
प्रेमनगर, सुद्धोवाला, धर्मपुर, कारगी चौक, मोथरोवाला, शिमला बाईपास, गढ़ी कैंट।
10 दिन में भी नहीं पहुंच रही गैस
गैस एजेंसियों में रोजाना पर्याप्त गैस सिलेंडर नहीं पहुंचने से इंडेन गैस उपभोक्ता परेशान हैं। गढ़ी कैंट निवासी सुरेश सिंह ने बताया कि उन्होंने 23 अप्रैल को गैस बुकिंग कराई थी, लेकिन अभी तक उन्हें गैस नहीं मिली है। ऐसा ही हाल अन्य क्षेत्रों में भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।