LPG Commercial Cylinder Price: पहली तारीख पर महंगाई का करंट, देहरादून में 100 रुपये से ज्यादा हुआ महंगा कमर्शियल सिलेंडर
पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। रविवार को देहरादून में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 102 रुपये की बढ़त हुई। जिसके बाद अब सिलेंडर 2398 रुपये में मिलेगा। पहले इसकी कीमत 2296 रुपये थी।

जागरण संवाददाता, देहरादून : पेट्रोलियम कंपनियों ने जहां पिछले 25 दिनों से पेट्रोल-डीजल में राहत दी तो वहीं मई माह की पहली तारीख पर ही महंगाई का करंट लगा दिया है। कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। 19 किलो के व्यवसायिक सिलेंडर के दामों में 100 रुपये से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है।
देहरादून में 102 रुपये महंगा हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर
रविवार को देहरादून में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 102 रुपये की बढ़त हुई। जिसके बाद अब सिलेंडर 2398 रुपये में मिलेगा। पहले इसकी कीमत 2296 रुपये थी। दाम बढ़ने से उत्तरकाशी में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम अब 2427.50 रुपये हो गए हैं। यहां घरेलू गैस सिलेंडर 1003 रुपये का है।
रुद्रप्रयाग में अब 19 किलो के व्यवसायिक गैस सिलेंडर 2428 रुपये का हो गया है। पहले यह 2325 रुपये का मिल रहा था। यहां कीमत में 103 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर 985.50 रुपये का मिल रहा है।
कोटद्वार में कमर्शियल सिलेंडर के दाम 102.50 रुपये बढ़े हैं। पहले यह 2325 रुपये का था और आज एक मई को इसकी कीमत 2427.50 रुपये हो गई है।
अन्य चीजों पर पड़ेगा असर
सभी होटलों और रेस्टोरेंट में कमर्शियल गैस सिलेंडर का ही प्रयोग किया जाता है। इस सिलेंडर के दाम बढ़ने का असर अन्य चीजों पर दिखेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।