Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: कल उत्‍तराखंड के तीन लोकसभा क्षेत्रों को साधेंगे योगी आदित्यनाथ, अमित शाह, स्मृति ईरानी और अनुराग ठाकुर भी रहेंगे दौरे पर

    Updated: Sat, 13 Apr 2024 07:49 AM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 अप्रैल को श्रीनगर रुड़की व देहरादून में सभाओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 14 अप्रैल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 अप्रैल और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 17 अप्रैल को राज्य के दौरे पर रहेंगे। भाजपा ने सभी लोकसभा क्षेत्रों में स्‍टार प्रचारकों की सभाओं के कार्यक्रम तय कर दिए हैं।

    Hero Image
    Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 अप्रैल को सभाओं को संबोधित करेंगे।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान के अंतिम दौर में भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों को मोर्चे पर झोंक दिया है। सभी लोकसभा क्षेत्रों में उनकी सभाओं के कार्यक्रम तय किए गए हैं।

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 अप्रैल को गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल व हरिद्वार संसदीय सीटों के अंतर्गत सभाओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 14 अप्रैल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 अप्रैल और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 17 अप्रैल को राज्य के दौरे पर रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 अप्रैल को श्रीनगर, रुड़की व देहरादून में सभाओं को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का इसी दिन टिहरी गढ़वाल सीट के अंतर्गत मसूरी और फिर गढ़वाल सीट के अंतर्गत अगस्त्यमुनि का कार्यक्रम है।

    चौहान के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 अप्रैल को गढ़वाल संसदीय सीट के अंतर्गत कोटद्वार में जनसभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का 17 अप्रैल को टिहरी सीट के अंतर्गत चकराता और फिर सहसपुर में रोड शो का कार्यक्रम निर्धारित है।

    स्टार प्रचारक के रूप में मुख्यमंत्री धामी का पीलीभीत दौरा कल

    अपने ऐतिहासिक निर्णयों से देशभर में चर्चा में आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की चुनाव प्रचार के दृष्टिगत अन्य राज्यों में भी मांग है। इसे देखते हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा उनका भरपूर उपयोग कर रही है। वे पार्टी की स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं। बतौर स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री धामी 14 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

    उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने के दृष्टिगत इससे संबंधित विधेयक विधानसभा में पारित कराने के बाद मुख्यमंत्री धामी देशभर में चर्चा के केंद्र में रहे थे। राष्ट्रपति भवन से मंजूरी के बाद राज्य को यह कानून मिल चुका है। इसके अलावा धामी सरकार के नकलरोधी कानून समेत अन्य निर्णय भी चर्चा में रहे। यही कारण है कि इस लोकसभा चुनाव में अन्य राज्यों से भी चुनाव प्रचार के लिए उनकी मांग निरंतर बढ़ रही है।

    इसी क्रम में मुख्यमंत्री धामी 14 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के दौरे पर जा रहे हैं। वह पीलीभीत जिले के गभिया सहराई में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद उनका पूरनपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन और फिर पीलीभीत में जनसम्मेलन में भाग लेने का कार्यक्रम है। इस दौरान वह स्वाभाविक तौर पर उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता की पहल समेत अन्य बिंदुओं का उल्लेख करेंगे।