Move to Jagran APP

दून के इन 35 वार्डों में मचेगा चुनावी घमासान, जानिए

देहरादून नगर निगम में 35 वार्डों में घमासान के आसार बन रहे हैं। इसकी वजह यह कि इन वार्डों में पांच और इससे अधिक प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हैं।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Mon, 29 Oct 2018 02:00 PM (IST)Updated: Mon, 29 Oct 2018 02:00 PM (IST)
दून के इन 35 वार्डों में मचेगा चुनावी घमासान, जानिए
दून के इन 35 वार्डों में मचेगा चुनावी घमासान, जानिए

देहरादून, [सुमन सेमवाल]: 100 वार्ड वाले देहरादून नगर निगम में 35 वार्डों में 'घमासान' के आसार बन रहे हैं। इसकी वजह यह कि इन वार्डों में पांच व इससे अधिक प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हैं। यहां भाजपा-कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड क्रांति दल, अन्य दल व निर्दलीय प्रत्याशी ताल ठोंक कर खड़े हैं। लिहाजा, जीत के लिए प्रत्याशियों को पांच व इससे अधिक मोर्चों पर रणनीति तैयार करनी होगी। क्योंकि महज कुछ हजार की वोटर संख्या वाले वार्ड में पार्टी के कैडर वोट के अलावा प्रत्याशी की व्यक्तिगत छवि भी मायने रखती है। व्यक्तिगत छवि भले ही जीत की राह प्रशस्त ना भी करे, मगर मुख्य दलों की गणित इससे जरूर बिगड़ती दिख रही है। 

loksabha election banner

इन 35 वार्डों में चार वार्ड ऐसे हैं, जहां हर वार्ड में आठ प्रत्याशी मैदान में हैं। जबकि दो वार्ड सात-सात प्रत्याशी वाले हैं और 14 वार्डों में छह-छह प्रत्याशी चुनावी समीकरण को जटिल बनाते दिख रहे हैं। इसके अलावा 15 वार्डों में हर एक में पांच प्रत्याशी मैदान में खड़े हैं। खास बात यह कि भाजपा-कांग्रेस ने अपने बागी प्रत्याशियों समेत अन्य करीबी प्रत्याशियों को रण से बाहर करने के तमाम जतन भी किए, मगर सिर्फ 12 वार्डों में ही कुछ हद तक उन्हें कामयाबी मिल पाई और 24 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए। यह बात और है कि इसके बाद भी इन वार्डों में अभी भी कम से कम पांच प्रत्याशी मैदान में हैं। जबकि 20 वार्डों में यह रणनीति भी काम नहीं आई। 

आठ प्रत्याशियों वाले वार्ड 

वार्ड 31 (कौलागढ़), वार्ड 68 (चकतुनवाला), वार्ड 78 (टर्नर रोड), वार्ड 82 (दीपनगर) 

सात प्रत्याशियों वाले वार्ड 

वार्ड 10 (डोभालवाला), वार्ड 77 (माजरा) 

इन वार्डों में छह प्रत्याशी 

वार्ड 13 (डीएल रोड), वार्ड 15 (करनपुर), वार्ड 18 (इंदिरा नगर कॉलोनी), वार्ड 24 (शिवाजी मार्ग), वार्ड 26 (धामावाला), वार्ड 53 (माता मंदिर रोड), वार्ड 65 (डोभाल चौक), वार्ड 67 (मोहकमपुर), वार्ड 69 (रीठा मंडी), वार्ड 73 (विद्या विहार), वार्ड 87 (पित्थूवाला), वार्ड 91 चंद्रबनी, वार्ड 95 (नथनपुर-दो), वार्ड 96 (नवादा)। 

यहां पांच प्रत्याशी डटे 

वार्ड 06 (दून विहार), वार्ड 09 (आर्यनगर), वार्ड 16 (बकरालवाला), वार्ड 17 (चुक्खुवाला), वार्ड 23 (खुड़बुड़ा), वार्ड 34, वार्ड 43 (द्रोणपुरी), वार्ड 51 (वाणी विहार), वार्ड 52 (अजबपुर-सरस्वती विहार), वार्ड 56 (धर्मपुर), वार्ड 60 (डांडा लाखौंड), वार्ड वार्ड 74 (ब्र²मपुरी), वार्ड 76 (निरंजनपुर), वार्ड 92 (आरकेडिया), वार्ड 97 (हर्रावाला)। 

यह भी पढ़ें: त्रिस्तरीय नगर निकाय चुनाव में 4978 प्रत्याशी मैदान में

यह भी पढ़ें: इस बार चुनाव में दिखेंगे अलग-अलग तरह के चुनाव चिन्ह

यह भी पढ़ें: तीन नामांकन खारिज होने के बाद अब मजबूत निर्दलीय पर दांव खेलेगी कांग्रेस


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.