Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर पालिका श्रीनगर और बाजपुर में आठ जुलाई को होंगे चुनाव, पढ़िए पूरी खबर

    By Edited By:
    Updated: Fri, 14 Jun 2019 08:40 PM (IST)

    नगर पालिका परिषद श्रीनगर और बाजपुर के चुनाव आठ जुलाई को होंगे। इन निकायों में अध्यक्ष और सदस्यों के चुनाव के लिए प्रक्रिया 18 जून को नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ होगी।

    नगर पालिका श्रीनगर और बाजपुर में आठ जुलाई को होंगे चुनाव, पढ़िए पूरी खबर

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। नगर पालिका परिषद श्रीनगर और बाजपुर के चुनाव आठ जुलाई को होंगे। शासन से मिले कार्यक्रम के बाद शुक्रवार शाम को राज्य निर्वाचन आयोग ने इस सिलसिले में अधिसूचना जारी कर दी। इन निकायों में अध्यक्ष और सदस्यों के चुनाव के लिए प्रक्रिया 18 जून को नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ होगी। ऋषिकेश और देहरादून नगर निगमों में एक-एक वार्ड में रिक्त चल रहे सदस्य पदों का उपचुनाव भी आठ जुलाई को होगा। इसके साथ ही दोनों निकायों और ऋषिकेश व देहरादून के एक-एक वार्ड में आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीनगर और बाजपुर नगर पालिका परिषद उन निकायों में शामिल हैं, जिनमें पिछले वर्ष चुनाव नहीं हो पाए थे। हाईकोर्ट ने इन दोनों निकायों में 15 जुलाई तक चुनाव कराने के निर्देश सरकार को दिए। इसके बाद सक्रिय हुई सरकार ने दोनों निकायों में अध्यक्ष और वार्ड सदस्यों का आरक्षण तय करते हुए शुक्रवार को चुनाव कार्यक्रम राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दिया। नगर निगम ऋषिकेश के वार्ड संख्या तीन (दुर्गा मंदिर) और देहरादून के वार्ड संख्या 61 (आमवाला तरला) के सदस्य पदों के उपचुनाव का कार्यक्रम भी आयोग को भेजा।

    राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने शाम को श्रीनगर व बाजपुर नगर पालिका परिषदों के साथ ही ऋषिकेश और देहरादून नगर निगमों के एक-एक वार्ड में रिक्त चल रहे सदस्यों के उपचुनाव की अधिसूचनाएं जारी कर दीं। इन चुनावों की प्रक्रिया 18 जून को सुबह 10 बजे से नामांकन दाखिल करने के साथ शुरू होगी। 19 जून को भी नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। 20 जून को सुबह 10 बजे से नामांकन पत्रों की जांच होगी। 21 जून को सुबह 10 से शाम चार बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 22 जून को सुबह 10 बजे से प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। आठ जुलाई को सुबह आठ बजे से मतदान होगा। 10 जुलाई को मतगणना होगी।

    यह भी पढ़ें: फिर विवाद में आए भाजपा विधायक चैंपियन, दो वीडियो हो रहे वायरल

    यह भी पढ़ें: जल्द होगा त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल का विस्तार, शामिल हो सकते हैं तीन नए चेहरे

    यह भी पढ़ें: अब निकायों और विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को टक्कर देने को जुटी कांग्रेस

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप