Move to Jagran APP

Uttarakhand COVID 19 Cases: उत्तराखंड में 7120 नए मामले, 118 संक्रमितों की मौत; 76 हजार के पार एक्टिव केस

Uttarakhand COVID 19 Cases उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ रहा है। मंगलवार को 7120 नए मामले सामने आए हैं जबकि 118 की मौत हुई है। वहीं 4933 ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 256934 हो गया है।

By Sunil NegiEdited By: Published: Tue, 11 May 2021 07:38 AM (IST)Updated: Tue, 11 May 2021 10:35 PM (IST)
Uttarakhand COVID 19 Cases: उत्तराखंड में 7120 नए मामले, 118 संक्रमितों की मौत; 76 हजार के पार एक्टिव केस
प्रदेश में सोमवार को 26562 सैंपल की जांच की गई है। जिनमें 5541 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand COVID 19 Cases उत्तराखंड के मैदानी जिलों की तुलना में कोरोना संक्रमण को लेकर ज्यादा महफूज माने जा रहे पहाड़ में खतरे की घंटी बजने लगी है। पहाड़ पर संक्रमण के रुझान चिंता बढ़ा रहे हैं। कोरोना के मामलों को लेकर देहरादून बेशक सबसे आगे नजर आ रहा है, लेकिन ज्यादातर पहाड़ी जिलों में संक्रमण दर यहां से ज्यादा है। स्थिति ये है कि मंगलवार को अल्मोड़ा में जांच कराने वाला हर दूसरा व्यक्ति संक्रमित मिला है। अल्मोड़ा सहित चार पहाड़ी जिलों में संक्रमण दर तीस फीसद से ऊपर रही है।

loksabha election banner

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब में कुल 27928 सैंपल की जांच की गई है, जिनमें 20808 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 7120 लोग संक्रमित पाए गए। यानी संक्रमण दर 25.5 फीसद रही है। बता दें कि अब तक प्रदेश में दो लाख 56 हजार 934 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 171454 स्वस्थ हो गए हैं। फिलवक्त राज्य में 76500 सक्रिय मामले हैं। ऐसे में स्वास्थ्य सेवाओं का भी दम फूलता जा रहा है। मरीज को ऑक्सीजन बेड व आइसीयू तक के लिए एक से दूसरे अस्पताल धक्के खाने पड़ रहे हैं। 

पहाड़ी जिलों में बढ़ रहा मौत का आंकड़ा उत्तराखंड में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को भी राज्य में 118 मरीजों की मौत हुई है। इनमें पौड़ी गढ़वाल में 12, पिथौरागढ़ में 9, अल्मोड़ा में छह और चमोली व बागेश्वर में एक-एक मरीज की मौत हुई है। पहाड़ में बढ़ता मौत का यह आंकड़ा चिंता बढ़ा रहा है। कारण ये कि पहाड़ी जिलों में इस स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं तक नहीं हैं। बता दें कि अभी तक राज्य में 4014 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है। 11 दिन में 46889 ने जीती कोरोना से जंग कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच थोड़ी राहत इस बात की है कि मंगलवार को 4933 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। चार मई के बाद राज्य में स्वस्थ होने वालों की यह सबसे अधिक संख्या है। तब 5696 मरीज ठीक हुए थे। पिछले 11 दिन में 46889 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। 

ये रही स्थिति जनपद

जांच-मामले-संक्रमण दर 

अल्मोड़ा: 614,302,49.18

बागेश्वर: 438,24,5.47

चमोली: 988,155,15.68 

चंपावत: 572,80,13.98

देहरादून: 9188,2201,23.95 

हरिद्वार: 2469,649,26.28 

नैनीताल: 2913,1152,39.54 

पौड़ी गढ़वाल: 897,329,36.67 

पिथौरागढ़: 437,165,37.75 

रुद्रप्रयाग: 1076,368,34.20 

टिहरी गढ़वाल: 1826,296,16.21

ऊधमसिंहनगर: 4237,813,19.18

उत्तरकाशी: 2273,586, 25.78

125 व्यक्तियों ने करवाया एंटी बॉडी टेस्ट

कोरोना महामारी के बीच दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए 125 पुलिसकर्मी व आम लोग आगे आए हैं। इन्होंने एंटी बॉडी टेस्ट के लिए अपने सैंपल दे दिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद पता लग सकेगा कि इनमें से कितने व्यक्ति प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं। उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन (उपवा) की ओर से पुलिस लाइन में आयोजित दो दिवसीय निश्शुल्क एंटी बॉडी टेस्ट शिविर में 67 पुलिसकर्मियों व 58 आमजन ने अपना एंटी बॉडी टेस्ट करवाया है।

शिविर के दूसरे दिन सोमवार को एसडीआरएफ के जवान भी टेस्ट करवाने के लिए पुलिस लाइन पहुंचे। उपवा की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक कुमार ने बताया कि मेडिकल कैंप में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की सहायता के लिए प्लाज्मा दान करने के इच्छुक व्यक्तियों के फ्री एंटी बॉडी टेस्ट की व्यवस्था की गई थी।

यह भी पढ़ें-हिमालयी राज्यों में उत्तराखंड में सबसे ज्यादा मृत्यु दर, देश में राज्य नौवें नंबर पर

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.