Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Power Corporation: विद्युत दर में बढ़ोतरी पर दो मार्च को होगी जन सुनवाई

    By Edited By:
    Updated: Wed, 23 Feb 2022 01:56 PM (IST)

    Uttarakhand Power Corporation Limited विद्युत नियामक आयोग के सचिव नीरज सती ने बताया कि विद्युत दर में बढ़ोतरी पर दो मार्च को जन सुनवाई आयोजित होगी। बता दें कि ऊर्जा निगम की ओर से बिजली दरों में वार्षिक बढ़ोतरी को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है।

    Hero Image
    Uttarakhand Power Corporation Limited विद्युत दर में बढ़ोतरी पर दो मार्च को जन सुनवाई आयोजित होगी।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: Uttarakhand Power Corporation Limited ऊर्जा निगम की ओर से बिजली दरों में वार्षिक बढ़ोतरी को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है। जिस पर उत्तराखंड नियामक आयोग की ओर से उपभोक्ताओं से सुझाव मांगे गए हैं। इसके लिए प्रदेश में चार स्थानों पर जन सुनवाई का आयोजन किया जाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्युत नियामक आयोग के सचिव नीरज सती ने बताया कि आयोग की ओर से दून में आगामी दो मार्च को सुबह साढ़े 10 बजे विद्युत नियामक भवन निकट आइएसबीटी में जन सुनवाई होगी। जिसमें एक बजे तक उद्योग, घरेलू श्रेणी के उपभोक्ता, दोपहर तीन से पांच बजे तक शेष सभी श्रेणी के उपभोक्ता अपने सुझाव व आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। ऊर्जा निगम, पिटकुल, यूजेवीएनएल और एसएलडीसी की ओर से वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए वार्षिक राजस्व रिपोर्ट, बहुवर्षीय टैरिफ व व्यापार योजना आदि का प्रस्ताव आयोग को भेजा गया है। जिस पर 26 फरवरी से जन सुनवाई की जाएगी और अंतिम टैरिफ मार्च के अंत तक आयोग की ओर से जारी किया जाएगा।

    जिसके बाद एक अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष की शुरूआत से नया टैरिफ लागू हो जाएगा। आयोग के सचिव ने बताया कि 26 फरवरी को सुबह 11 बजे से एक बजे तक होटल रानीखेत ग्रैंड सदर बाजार रानीखेत और 27 फरवरी को सुबह साढ़े 10 बजे से डेढ़ बजे तक विकास भवन नैनीताल रोड, रुद्रपुर में सुनवाई की जाएगी। इसके बाद दो मार्च को देहरादून और आठ मार्च को 11 से एक बजे तक आडिटोरियम नगर निगम कोटद्वार में निर्धारित की गई है। जन सुनवाई में कोई भी व्यक्ति या संस्था अपना मत आयोग के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है।