Move to Jagran APP

नई कीमत अंकित होने तक शराब की गोदाम से निकासी पर रोक, पढ़िए

अब शराब की नई कीमतें अंकित करने के बाद ही इनकी निकासी की जाएगी। शराब की बढ़ी हुई कीमतों पर शुक्रवार को शासनादेश जारी हो जाएगा।

By Sunil NegiEdited By: Published: Thu, 07 May 2020 10:32 PM (IST)Updated: Thu, 07 May 2020 10:32 PM (IST)
नई कीमत अंकित होने तक शराब की गोदाम से निकासी पर रोक, पढ़िए
नई कीमत अंकित होने तक शराब की गोदाम से निकासी पर रोक, पढ़िए

देहरादून, राज्य ब्यूरो। प्रदेश सरकार ने शराब की कीमतों में प्रति बोतल 20 रुपये से लेकर 475 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। प्रचलित ब्रांड 30 से 50 रुपये तक महंगे हुए हैं। बावजूद इसके नई दरों पर शराब मिलने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा। महंगे ब्रांड जरूर अभी बाजारों में उपलब्ध हैं। कारण यह कि विभाग ने नई कीमतों के मद्देनजर गोदामों से शराब की निकासी पर रोक लगा दी है। अब नई कीमतें अंकित करने के बाद ही इनकी निकासी की जाएगी। शराब की बढ़ी हुई कीमतों पर शुक्रवार को शासनादेश जारी हो जाएगा।

loksabha election banner

प्रदेश सरकार ने कुछ दिनों पहले ही शराब की दुकानों को खोला है। पहले तीन दिनों में इन दुकानों में खासी भीड़ उमड़ी। नतीजतन, जमकर ओवर रेटिंग भी हुई। बावजूद इसके इस समय अधिकांश दुकानों में शराब तकरीबन समाप्त हो चुकी है। लाइसेंस धारकों ने गोदामों से शराब की निकासी के लिए आवेदन किया हैं। हालांकि, शासन ने इनकी निकासी पर रोक लगा रखी है। कारण ओवर रेटिंग की शिकायत पर विभाग ने नए रेट शराब की बोतलों में चस्पा कराए थे। 

इनकी निकासी शुक्रवार से होनी थी। अब एक बार फिर शराब की कीमतों में बदलाव किया गया है। शासनादेश जारी होते ही नई कीमतें प्रभावी हो जाएंगी। ऐसे में विभाग अब नए सिरे से इन बोतलों में नए बढ़े हुए रेट चस्पा करेगा। इसमें एक दो दिन लग सकते हैं। इसके बाद ही शराब की निकासी की जाएगी।

शराब की कीमतों में बढ़ोतरी करने के बाद प्रदेश सरकार को 250 करोड़ का अतिरिक्त राजस्व मिलने की उम्मीद है। गौरतलब है कि विभाग का इस वर्ष का राजस्व लक्ष्य 3600 करोड़ रुपये है। दुकानों के आवंटन के बाद विभाग को तकरीबन 1900 करोड़ रुपये मिलने तय हो गए थे। अब शराब की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद विभाग को अभी 2150 करोड़ रुपये मिलने तय हो जाएंगे। अभी विभाग ने 150 से अधिक दुकानों की नीलामी और करनी है। इससे भी विभाग को काफी राजस्व मिलेगा। 

आयुक्त राजस्व व अपर सचिव सुशील कुमार ने कहा कि शराब की नई कीमतें शासनादेश जारी होने के बाद लागू होंगी। शुक्रवार को यह शासनादेश जारी कर दिया जाएगा। अभी शराब की निकासी रोकी गई है। अब नई कीमतें चस्पा करने के बाद ही इसकी निकासी की जाएगी।

कुछ इस तरह हुई शराब में बढ़ोतरी

सरकार ने 370 रुपये मूल्य की बोतल में 20 रुपये, 410 रुपये से लेकर 520 रुपये तक की बोतल में 30 रुपये, 620 से लेकर 860 रुपये वाली बोतल में 50 रुपये और 1800 से अधिक मूल्य की शराब में 200 रुपये की बढ़ोतरी की है। वहीं, ऐसे विदेशी शराब जो बाहर से आती है उसमें 1610 से अधिक मूल्य की शराब पर 475 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।  

यह भी पढ़ें: कैबिनेट बैठक: उत्‍तराखंड में पेट्रोल-डीजल और शराब हुई महंगी

अधिभार पर अब मंगलवार को होगा फैसला

इस वर्ष कोरोना के कारण शराब की दुकानें तकरीबन एक माह देरी से खुली हैं। इस कारण शराब व्यवसायी इस अधिभार को माफ करने की मांग कर रहे हैं। गुरुवार को यह मामला कैबिनेट में आया लेकिन इसे मंगलवार के लिए टाल दिया गया।

यह भी पढ़ें: Liquor Sale in Uttrakhand : ठेके खुलते ही टूट पड़े शराब के शौकीन, इस वजह से जमकर हंगामा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.